Homeखेती किसानीटमाटर के भाई के नाम से जानने वाला फल, मिलता है यूरोप...

टमाटर के भाई के नाम से जानने वाला फल, मिलता है यूरोप में, कमाई करता है झूले भर की

टमाटर के भाई के नाम से जानने वाला फल, मिलता है यूरोप में, कमाई करता है झूले भर की।

आज जिस फल की हम बात कर रहे हैं वह फल का आकार काफी ज्यादा छोटा होता है और स्वाद में खट्टा और मीठा होता है इसका उपयोग सलाह जूस और अन्य व्यंजनों में किया जाता है आपको बता दे इस फल को टमाटर का भाई भी कहा जाता है इसके कई लाभ भी होते हैं और आपको बता दें कि इसकी खेती आपके लिए एक किस्मत का दरवाजा हो सकती है चलिए जानते हैं कैसे उगाया जाता है इस फल को । इस फल का नाम तामारिलो है ।

तामारिलो की खेती

इस फल को उगाने में काफी ज्यादा मेहनत लगती है तो जैसा कि आपको बता दे जलवायु इसके लिए गर्म और आदर जलवायु सबसे अच्छा माना जाता है और तापमान 80 सेल्सियस से 25 सेल्सियस के बीच में होना चाहिए और ठंडी जलवायु वाले क्षेत्रों में इसकी खेती बहुत मुश्किल से होती है और आपको बता दे जमीन इसलिए रेतीली और दोमट या बालू मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है इसका पीएच मान 5.5 से 7 के बीच में होना चाहिए और इसको उगाने के लिए इसके जड़ों का जरूर होता है और कटा हुआ कलम मतलब जड़ से के जरिए काफी अच्छी खेती की जा सकती है बी को नर्सरी में 6 से 8 हफ्ते तक उगाना चाहिए और उसके बाद फिर पौधे विकसित हो जाए तो फिर खेत में रोपाई कर दी जाती है और इस फल को उगाने में करीबन 2 साल का समय लगता है ।

लागत

इस फल की खेती करने के लिए आपकी लागत आराम से ₹50000 तक की आएगी उसके बाद आपको सिर्फ एक बार लगाना और 3 साल तक बैठकर खाना है।

कमाई

कमाई की बात की जाए तो इस फल से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड बाजार में काफी हद तक है हर कोई सफल को खाना बेहद पसंद करता है और भारत से लेकर विदेश तक में काफी ज्यादा डिमांड है और इसकी कीमत की बात की जाए तो ₹500 प्रति किलो मिलता है यह फल आप इसकी खेती दो एकड़ में करके आप काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े जवान से बूढ़े तो सब होते है पर बूढ़े से जवान कर देगा ये मसाला, इस मसाले के सेवन से कड़क नौजवान लगोगे, जाने पढ़िए और कमाइए

Muskan Kumari
Muskan Kumari
मेरा नाम मुस्कान कुमारी है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके खेती-किसानी से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular