वैसे तो ऑटोसेक्टर में बहुत सी एसयूवी मौजूद है पर Bolero Neo महिंद्रा द्वारा निर्मित एक लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह अपनी दमदार बनावट, शक्तिशाली इंजन और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है। तो आइये जानते है इसके बारे में….
Bolero Neo SUV में इंजन भी है शक्तिशाली और माइलेज भी है शानदार
Bolero Neo के इंजन की बात करे तो इसमें 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन आता है जो की 100 bhp पावर
260 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से इसे जोड़ा गया है और माइलेज की बात करे तो यह 17-18 kmpl का माइलेज देती है.
Bolero Neo SUV के फीचर्स भी है दमदार
Bolero Neo के फीचर्स की बात करे तो इसमें , LED हेडलैंप और टेललैंप, 17-इंच के अलॉय व्हील
रूफ रेल्स, फ्रंट और रियर बंपर, मस्कुलर लुक, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB पोर्ट, 4 स्पीकर, AC, मैनुअल डिमिंग रियरव्यू मिरर, पावर विंडो, ड्युअल एयरबैग
ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है.
Bolero Neo SUV की इतनी है कीमत भी
Bolero Neo के कीमत की बात कलर तो यह कई वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 9.49 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर 11.99 लाख रु एक्स शोरूम तक जाती है. और इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Hyundai Venue और Kia Sonet से रहता है.