Maruti ने लांच किया Grand Vitara का डोमिनियन एडिशन मॉडल! जाने कीमत और फीचर्स, आज कल के समय में भारतीय मार्केट में SUV सेगमेंट की डिमांड बढ़ गई है जिसके चलते सभी कंपनीयां मार्केट में एक से बढ़कर एक SUV लॉन्च कर रही है। SUV सेगमेंट में Maruti Suzuki Grand Vitara को बेहद पसंद किया गया है क्योंकी इस सेगमेंट की ये सबसे लग्जरी SUV में से एक है। हाल ही में इसका डोमिनियन एडिशन लॉन्च किया गया है। आइये जानते है इसमें क्या है ऐसा खास!
ये भी पढ़े- Bullet के खाने के वान्धे लगाएगी Yamaha RX100 टनाटन फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
Maruti Suzuki Grand Vitara डोमिनियन एडिशन का इंजन पावर
Maruti Suzuki Grand Vitara डोमिनियन एडिशन के इंजन पावर की बात करे तो इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन मिलता है। जो मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि प्रीमियम स्मार्ट हाइब्रिड कार 27.97kmpl का माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Grand Vitara डोमिनियन एडिशन के फीचर्स
Maruti Suzuki Grand Vitara डोमिनियन एडिशन के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको प्रीमियम फीचर्स की भरमार देखने को मिल जाती है जिसमे Auto और Apple Car Play के साथ 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग्स, टायर मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रीमियम डुअल-टोन सीट कवर, ऑल-वेदर 3डी मैट, एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और चाइल्ट सीट माउंट, धांसू म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है .
Maruti Suzuki Grand Vitara डोमिनियन एडिशन की कीमत
Maruti Suzuki Grand Vitara डोमिनियन एडिशन की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। बताया जा रहा है कि डोमिनियन एडिशन की कीमत को 52,699 रुपये बढ़ाया गया है। भारतीय मार्केट में इस SUV का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Hyrider जैसी गाड़ियों से होता है।
ये भी पढ़े-
- Maruti ने चली बड़ी चाल लायी Alto 800 को बंद कर अपनी 34km के तगड़े माइलेज वाली दमदार कार, कीमत भी है इतनी
- Innova की बत्तीसी को छूमंतर कर देंगी Mahindra की ताड़का बई “कीमत जरा फुल मजा”
- Honda की चर्चित स्कूटी Activa को घर ले आये मात्र 30 हजार रु में, जानिए कैसे
- 80kmpl माइलेज और स्टाइलिश लुक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है TVS की ₹64,173 वाली बाइक
- Nexon का वर्चस्व खत्म कर देंगी Hyundai की दमदार Creta EV, तगड़े डिजाइन के साथ फीचर्स भी होंगे शानदार