Homeऑटोमोबाइलदेश की पहली CNG बाइक जो देती है 100km का माइलेज! वो...

देश की पहली CNG बाइक जो देती है 100km का माइलेज! वो भी मात्र ₹95,000 में…

देश की पहली CNG बाइक जो देती है 100km का माइलेज! वो भी मात्र ₹95,000 में…, देश में Bajaj ने लांच की देश की पहली CNG बाइक जिसका नाम Bajaj Freedom 125 रखा गया है। इसे कंपनी ने 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए है। इसे CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़े- रेट्रो लुक और दमदार इंजन से Royal Enfield का सफाया करने आई TVS की धांसू बाइक, जाने कीमत

Bajaj Freedom 125 CNG- Engine & Mileage

इस बाइक में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल+CNG दिया गया है जो कि 9.5 PS पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। यह बाइक CNG में 100km/kg और पेट्रोल में 65kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है। यह बाइक फुल टैंक में 330 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.

Bajaj Freedom 125 CNG- Features

इस बाइक में मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज, फुली LED हेडलाइट और टेललाइट, हैलोजन इंडिकेटर्स,  मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, फ़ुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीएनजी पर शिफ़्ट करने के लिए स्विच , लंबी सीट के साथ कम्फ़र्टेबल राइड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए है।

Bajaj Freedom 125 CNG- Variant & Price

Bajaj Freedom 125 CNG में आपको 3 वैरिएंट देखने को मिल जाते है…

  • Bajaj Freedom 125 CNG NG04 डिस्क LED – 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
  • Bajaj Freedom 125 CNG NG04 ड्रम LED – 1.05 लाख (एक्स-शोरूम)
  • Bajaj Freedom 125 CNG NG04 ड्रम – 95 हजार (एक्स-शोरूम)

ये भी पढ़े-

Deepak Vishwakarma
Deepak Vishwakarma
मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular