देश में बहुत से प्रकार की फसलों की खेती की जाती है और उसी में से एक है लहसुन की खेती देश में लसहुन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है और इसकी मांग सालभर बनी भी रहती है. इस लिए इसकी खेती फायदे का सौदा भी साबित हो सकती है. इस लिए इस की कुछ ऐसी किस्में हैं जिनमें कीट या बीमारियाँ नहीं होती हैं। किसान इस सब्जी की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।ऐसे में अगर किसान उन्नत किस्मों का चयन करेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से उत्पादन मिलेगा। तो आइये जानते है इनके बारे में..
यह भी पढ़े- Punch के होश उड़ा देगी Hyundai की धांसू कार, चार्मिंग लुक के साथ 27kmpl का माइलेज, देखे कीमत
लहसुन की उन्नत किस्मे
लसहुन की उन्नत किस्मो की बात करे तो यमुना सफेद 1 (जी-1) लहसुन की किस्म, यमुना सफेद किस्म 2 (जी-50) लहसुन किस्म, यमुना सफेद-3 (जी-282) लहसुन की किस्म और एग्रीफाउंड सफेद (जी-41) लहसुन किस्म है जो की 150-160 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. और यह किस्मे 150-175 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की औसत उपज देती है।
लहसुन की खेती से कमाई
लहसुन की खेती से कमाई की बात करे तो लहसुन का मंडी में भाव 5000 रु से लेकर 9000 रु प्रति क़्वींटल औसत रहता है हालांकि यह कभी कभी कम भी हो जाता है इसका भाव मंडी और बाजार पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़े- किसानो को करोड़पति बना देगी गेहूं की ये किस्म, रोग प्रतिरोधी होते हैं यह बीज, जाने इसके बारे में