पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Jawa 42 FJ! देखे कीमत, Classic Legends ने घरेलू बाजार में पिछले महीने ही अपनी मशहूर बाइक Jawa 42 को अपडेट किया था. अब कंपनी ने नए मोटरसाइकिल Jawa 42 FJ को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इसमें आपको नए रेट्रो लुक के साथ तगड़े इंजन देखने को मिल रहा है। आइये जानते है इसकी खासियत।
ये भी पढ़े- Punch की बोलती बंद कर देंगी Maruti की दमदार SUV, दमदार फीचर्स के साथ देखे कीमत
नई Jawa 42 FJ का लुक और डिज़ाइन:-
नई Jawa 42 FJ के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें मॉर्डन-रेट्रो लुक देखने को मिल रहा है। इसे रेट्रो लुक प्रदान करने के लिए इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश फेंडर, साइड में एल्युमीनियम प्लेट के साथ टियर ड्रॉप, आकर्षक ग्राफ़िक्स दिए गए है जो इसे आकर्षक लुक दिया गया है।
कैसा है नई Jawa 42 FJ का इंजन?
नई Jawa 42 FJ के इंजन की बात करे तो इसमें 334cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 29.1hp की पावर और 29.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. पुरानी Jawa 42 के मुकाबले इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है।
नई Jawa 42 FJ- फीचर्स
नई Jawa 42 FJ के फीचर्स की बात करे तो इसमें आधुनिक तकनीक से लेस फीचर्स दिए गए है जिसमे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्टील चेसिस, सिंगल-पॉड, 178 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स दिए गए है।
नई Jawa 42 FJ- कीमत
नई Jawa 42 FJ की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 1,99,500 रुपये से लेकर 2,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला Royal Enfield Classic 350, TVS Ronin और Royal Enfield Hunter 350 से होगा। इसमें ऑरोरा ग्रीन मैट, कॉस्मो ब्लू मैट, मिस्टिक कॉपर, डीप ब्लैक – रेड क्लैड और डीप ब्लैक – ब्लैक कैड जैसे कलर ऑप्शन शामिल है।
ये भी पढ़े-
OLA-Ather की दुनिया हिलाने आया 212km दौड़ने वाला दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! देखे कीमत और फीचर्स
Punch की बोलती बंद कर देंगी Maruti की शानदार कार, तगड़े माइलेज और फीचर्स भी है लालनटॉप, देखे कीमत
Exter को बाहर कर रही Tata की दमदार SUV, 26km के तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी है वजनदार, देखे कीमत