Honda Activa से टकराने आ रहा Hero का दमदार स्कूटर! एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ किलर लुक , लगभग 6 साल के लम्बे इन इंतजार के बाद हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मशहूर स्कूटर Hero Destini 125 के नए मॉडलके लांच को लेकर अपडेट दी है। जिसका सीधा मुकाबला Honda Activa 125 से होगा। आइये जानते है इसकी खासियत के बारे में…
ये भी पढ़े- KTM को मात देने Yamaha ने लांच की स्पोर्टी लुक वाली धांसू बाइक, कीमत भी कम…
नई Hero Destini 125 में मिलता है दमदार इंजन
नई Hero Destini 125 में आपको 124.6 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जा रहा है जो कि 9hp की अधिकतम पावर और 10.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि यह स्कूटर 59kmpl माइलेज देने में सक्षम होगा।
नई Hero Destini 125 है फुल्ली डिजिटल
नई Hero Destini 125 में फीचर्स की भरमार है। इसमें फीचर्स के तौर पर फुल्ली डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), इंजन कट-ऑफ, USB चार्जिंग पोर्ट, ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स, i3s फ्यूल-सेविंग स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी, अलॉय व्हील्स, 19 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, फ्रंट एप्रॉन, 12 इंच के व्हील, 190 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक, जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।
नई Hero Destini 125 की कितनी होगी कीमत?
नई Hero Destini 125 की कीमत को लेकर हीरो मोटोकॉर्प द्वारा कोई भी आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। Hero Destini 125 को मार्केट में 3 वैरिएंट्स में पेश किया गया है जो क्रमशः VX, ZX और ZX Plus है। इसके पुराने मॉडल की कीमत 80,048 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी कीमत इससे थोड़ी ज़्यादा हो सकती है।
Read More:-
Maruti Suzuki Fronx का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू\
Activa का सिंहासन छीन लेंगा Hero का तगड़ा स्कूटर, शानदार लुक के साथ फीचर्स भी है झन्नाट, देखे कीमत
Yamaha की दमदार बाइक RX 100 रापचिक लुक से उड़ाएगी गर्दा, आते ही करेंगी मार्केट पर राज, फीचर्स भी…
Ertiga को चित कर देंगा Toyota की धाकड़ का लुक, झन्नाट माइलेज और फीचर्स भी है लाजवाब, देखे कीमत
Pulsar का क्रेज़ खत्म कर देंगी Hero की दमदमाती बाइक, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी है दमदार