Homeऑटोमोबाइल35KM के तगड़े माइलेज से राज करेंगी Maruti की यह दमदार कार,...

35KM के तगड़े माइलेज से राज करेंगी Maruti की यह दमदार कार, तगड़े फीचर्स के साथ देखे कीमत

सड़क पर निकलते ही गाड़िया ही गाड़िया देखने को मिलती है और कई कोई चाहता है की उसकी खुदकी कार हो पर हमेशा बजट और माइलेज की वजह से इसे टाल देते है. पर इस कंडिशन में मारुती सुजुकी की एक कार परफेक्ट बैठती है यहाँ हम बात कर रहे है Maruti Suzuki Celerio की आपको बता दे की यह कार आपको किफायती साढ़े 5 लाख रु की कीमत के साथ दमदार माइलेज देती है तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- REDMI का किफायती 5G स्मार्टफोन! 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ कीमत मात्र ₹8,999…

Maruti Suzuki Celerio का इंजन और माइलेज 

इंजन का देखे तो इस कार में आपको सीएनजी विकल्प भी मिलता है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो की पेट्रोल पर 67 PS और 89 NM जबकि CNG पर 56.7 PS और 82 NM का पावर जनरेट करता है. इस कार में आपको में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का विकल्प मिलता है और CNG वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. माइलेज की बात करे तो कम्पनी दावा करती है की यह कार पेट्रोल पर 24.97 KM/PL और CNG पर 35.6 KM/KG का तगड़ा माइलेज देने में सक्षम है. इस हिसाब से देखे तो दिल्ली में किलो सीएनजी का दाम 74.09 रुपये प्रति किलो है. तो यह कार एक किलो में 35 किलोमीटर चलती है. यानी 75 रु में 35 किलोमीटर चलती है.

Maruti Suzuki Celerio के फीचर्स

मारुती की इस कार में फीचर्स की बात करे तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न इंडिकेटर्स वाले इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे कई चौकाने वाले फीचर देखने को मिलते है.

यह भी पढ़े- Swift का बोलबाला खत्म कर देंगी Honda की धाकड़ कार, शानदार माइलेज और फीचर्स भी है दमदार

Maruti Suzuki Celerio कार की कीमत

कीमत की बात करे तो यह कार कई कलर विकल्प और वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

यह भी पढ़े-

Splendor ने ली नई उड़ान! अब डिस्क ब्रेक के साथ, सेफ्टी के नजरिये से और भी शानदार

Skoda ने पेश किया Slavia का Monte Carlo एडिशन, स्पेशल डिजाइन के अलॉय व्हील्स और स्पोर्टी लुक है आकर्षण

RELATED ARTICLES

Most Popular