ऑटोमोबाइल

मात्र 95,000 रुपये में 100kmpl माइलेज! भारत की पहली CNG बाइक लॉन्च

मात्र 95,000 रुपये में 100kmpl माइलेज! भारत की पहली CNG बाइक लॉन्च, देश में Bajaj ने लांच की देश की पहली CNG बाइक जिसका नाम Bajaj Freedom 125 रखा गया है। इसे कंपनी ने 3 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपए है। इसे CNG के साथ पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़े- स्पोर्ट्स बाइक की रेस में Hero ने उतारा लंबी रेस का घोड़ा, स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स, देखे कीमत

Bajaj Freedom 125 CNG- Engine & Mileage

Bajaj Freedom 125 CNG में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दिया गया है जो कि 9.5 PS पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

Bajaj Freedom 125 CNG- Features

Bajaj Freedom 125 CNG के फीचर्स की बात करे तो इसमें मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज, फुली LED हेडलाइट और टेललाइट, हैलोजन इंडिकेटर्स, मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- एग्रीसिव लुक और पावरफुल इंजन के साथ पेश है TVS Apache RR 310! स्मार्ट फीचर्स से लेस…

Bajaj Freedom 125 CNG- Price

Bajaj Freedom 125 CNG में आपको 3 वैरिएंट देखने को मिल जाते है इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *