बाजार से खरीदना करें कम, बचाएं पैसे, घर के गमले में लगाए लौंग का पौधा।
मसाला लौंग
जैसा आपको बता दे लौंग का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है और खाने से लेकर दवाई से लेकर हर तरह की चीजों पर लौंग का उपयोग किया जाता है तो वहीं कई तरह के घरेलू उपचार में भी इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है यानी की लौंग हर तरह के लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है तो चलिए आज जानते हैं कि घर में लोगों को कैसे लगे और बाजार से लौंग खरीदना बिल्कुल भी नहीं पड़ेगा।
गमले में ऐसे लगाए लौंग का पौधा
जैसा कि आपको बता दे लौंग का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको दो ऑप्शन होता है चाहे तो आप बी से लगा सकते हैं या कलम के विधि से भी लगा सकते हैं तो आपको बता दे लेकिन 20 से लगने पर पौधे बड़े होने में बहुत समय लगता है लेकिन कलाम की विधि से लगाने में पौधा जल्दी बड़ा होता है।
इसलिए आप नर्सरी से पौधे लाकर आप फिर आप पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले हम मिट्टी तैयार करेंगे जिसमें आप दोमट मिट्टी के साथ गोबर की पुरानी खाद मिलकर मिट्टी तैयार करेंगे फिर लौंग की कलम को पानी में करीब 2 घंटे के लिए रख देंगे फिर आप इसे गमले में लगा देंगे और जिस जगह पर थोड़ी बहुत धूप आती है वह पर रख देंगे फिर रोजाना मिट्टी सूखने पर पानी डालेंगे ।
साथी आप बीच-बीच में आप जो घास उठ जाते हैं उसको निकालते रहेंगे मिट्टी को अगर खाद की आवश्यकता होगी तो गोबर की खाद डाल सकते हैं और लौंग के पौधों को तैयार होने में करीबन 1से 2 साल का वक्त लगता है उसके बाद यह फल देता है यानी कितने समय बाद लौंग प्राप्त होती है ।
यह भी पढ़े दुनिया का सबसे ताकतवर ये चीज, समुद्र की लाखों मीटर गहराई में पाई जाती है, पढ़िए इस चीज के बारे में