Homeकाम की बातखतरनाक सांप के काटने पर जान बचा लेगा ये फल, आदिवासी मानते...

खतरनाक सांप के काटने पर जान बचा लेगा ये फल, आदिवासी मानते हैं अमृत, पढ़िए इस फल के बारे

खतरनाक सांप के काटने पर जान बचा लेगा ये फल, आदिवासी मानते हैं अमृत, पढ़िए इस फल के बारे।

नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए हम एक दमदार फल लेकर आए हैं जो की बहुत ही स्वादिष्ट और सबसे खास बात बता दे इस फल की की इस फल के सेवन से आकर आपको खतरनाक से खतरनाक सांप भी काट लेता है तो वह दूर रहता है । इस फल का नाम आषाढ़ी फल है।

आदिवासी मानते हैं अमृत

आदिवासी लोग इस फल को अमृत मानते है क़्योकी ये फल कई जिहरीले जानवर से बचाने में मदद करता है। बोकारो के जंगलों में कांटेदार छोटे पेड़ों पर एक अनोखा फल मिलता है सामान्य तौर पर लोग इसे नहीं खाते लेकिन, आदिवासी इसे चमत्कारी फल मानते हैं इस फल का वैज्ञानिक नाम मेयना लैक्सीफलोरा है स्थानीय भाषा में इसे आषाढ़ी फल कहा जाता है वहीं मराठी में रानमेवा और अन्य भाषा में मुयना भी कहा जाता है आदिवासी की मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ी फल के खाने से सांप-बिच्छू काटने पर विष का प्रभाव कम होता है।

कैसे करे इस्तेमाल

इस फल काफी ज्यादा फायदेमंद भी होता है और कई बीमारी और भी ठीक करता है जिससे आप स्वस्थ भी बने रहते है। आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि आषाढ़ी फल‌ की तासीर गर्म होती है और मुख्य रूप से पाचन शक्ति बढ़ाने में यह फल मदद करता है इसके लिए फल को अच्छे से सुखाकर चूर्ण बनाकर रख लेना चाहिए. एक गिलास पानी में आधा चम्मच मिलाकर रोजाना पीने से पेट की पाचन शक्ति बढ़ती है वहीं, गर्भवती महिलाएं और अस्थमा से पीड़ित मरीजों को इस फल का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उनको नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़े पेट में लग गई आग को भी करे शान्त ये फल, कमाई के मामले में सबसे आगे, पढ़िए इस फल के बारे में

Muskan Kumari
Muskan Kumari
मेरा नाम मुस्कान कुमारी है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके खेती-किसानी से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ।
RELATED ARTICLES

Most Popular