महज 2 लाख देकर घर लाये Hyundai की लक्ज़री कार, मौका गया तो कुछ नहीं लगेगा हाथ

By
Last updated:
Follow Us

महज 2 लाख देकर घर लाये Hyundai की लक्ज़री कार, मौका गया तो कुछ नहीं लगेगा हाथ युवाओं को लुभाने के लिए हुंडई ने पिछले साल एक्सटर को लॉन्च किया था. इसी जुलाई महीने में कंपनी द्वारा इसके डुअल सीएनजी सिलेंडर वर्जन को भी लॉन्च कर दिया गया है. अगर आप भी इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर घर लाना चाहते हैं तो हर महीने कितनी EMI भरनी होगी, इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में दे रहे हैं.

Hyundai Exter SUV की कीमत

यह भी पढ़े- 6.33 लाख में दिया लेके ढूंढोगे फिर भी नहीं मिलेगी ऐसी 7 सीटर MPV, शानदार माइलेज और क्वालिटी फीचर्स से लेस

भारतीय बाजार में Hyundai Exter SUV के सीएनजी वेरिएंट एस की एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है. अगर ये SUV दिल्ली में खरीदी जाती है तो आरटीओ के लिए करीब 71 हजार रुपये और इंश्योरेंस के लिए स्मार्ट कार्ड, एमसीडी चार्ज और फास्टैग के दो हजार रुपये के साथ करीब 45 हजार रुपये देने होंगे. जिसके बाद हुंडई एक्सटर सीएनजी की ऑन रोड कीमत करीब 9.69 लाख रुपये हो जाती है.

Hyundai Exter SUV का EMI प्लान

यह भी पढ़े- कौड़ियों के दाम में लांच हुई Kia की 11 सीटर MPV, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन से करेगी राज

अगर आप इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट को खरीदते हैं तो बैंक इसे सिर्फ एक्स-शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस करेगा. ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट देने के बाद आपको बैंक से करीब 7.69 लाख रुपये का फाइनेंस करवाना होगा. अगर आपको बैंक से 7.69 लाख रुपये सात साल के लिए 8.7 फीसदी ब्याज के साथ मिलते हैं तो आपको अगले सात साल तक हर महीने 12256 रुपये की ईएमआई भरनी होगी.

Hyundai Exter SUV की अंतिम कीमत

अगर आप बैंक से 7.69 लाख रुपये का कार लोन सात साल के लिए 8.7 फीसदी की ब्याज दर पर लेते हैं तो आपको अगले सात साल तक हर महीने 12256 रुपये की ईएमआई भरनी होगी. ऐसे में सात साल में आप Hyundai Exter के सीएनजी वेरिएंट के लिए ब्याज के रूप में करीब 2.60 लाख रुपये चुकाएंगे. जिसके बाद गाड़ी की कुल कीमत एक्स-शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 12.29 लाख रुपये हो जाएगी.

Rohit devde

मेरा नाम रोहित देवड़े है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment