1 बहुत ही तगड़ा फल, इस फल की खेती से कर होगा लाखों का मुनाफा, जानिए कौनसा है फल

1 बहुत ही तगड़ा फल, इस फल की खेती से कर होगा लाखों का मुनाफा, जानिए कौनसा है फल।

फायदे

अनानास में एंटी इंफ्लेमेटरी और दर्द कम करने वाले गुण पाए जाते हैं। जिसकी वजह से ये जोड़ों के दर्द, ऑस्टियोपोरोसिस को कम करने में मदद करता है। पाइनएप्पल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण साइनाइटिस, इंजरी या फिर जलने के बाद होने वाले इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है। पाइनएप्पल का जूस फेफड़ों को डिटॉक्स करने के काम आता है।

 खेती इस फल की

इस फल की खेती करने के लिए सबसे पहले इस फल के बीजो को तैयार किया जाता उसके बाद खेत में सफाई कर खेत में लगा दिया जाता है। पर उससे पहले खेतों में खाद डाला जाता है उसके बाद पौधो को लगाया जाता है। इस फल को उगने में 3 साल का समय लगेगा।

मुनाफा

इस फल की कीमत की बात की जाए तो बाजार में आपको 100 रूपये किलो है। इस फल की डिमांड काफी ज्यादा है हर कोई इस फल को खाना बेहद पसंद है। इस फल की खेती कर आप बन सकते है लाखों रूपये के मालिक। इस फल की खेती एक से दो एकड़ में भी कर सकते है जिससे आपको एक से दो एकड़ में आपको करीबन 50 से 60 हजार रूपये कमाने का मवाफ़ देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े 20 लाख रूपये किलो बिकने वाला ये फल, बना देगा 2 महीने में मालामाल, करे इस फल की खेती

Leave a Comment