पुराना बिल हो रहा वायरल, 38 साल पहले Royal Enfield मिलती थी चुल्लू भर रुपयों में Royal Enfield अपनी क्लासिक डिजाइन और दमदार आवाज के लिए जानी जाती है. इसकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है, बल्कि युवाओं में भी इसे लेकर काफी दीवानगी देखने को मिलती है. सर्विस सेंटर्स का व्यापक जाल और बेहतरीन ग्राहक सेवा इसे लोगों का भरोसेमंद साथी बनाती है.
रॉयल एनफील्ड की डिजाइन काफी अलग और प्रभावशाली है, इसी वजह से युवा इसे खूब पसंद करते हैं. पहले के जमाने में तो यह लगभग हर किसी की पसंद हुआ करती थी, यहाँ तक कि रईस लोगों के लिए यह शान का प्रतीक मानी जाती थी. रॉयल बुलेट का लुक वाकई काफी शानदार है, जिसे सड़क पर चलाते हुए गर्व का अनुभव होता है. लेकिन इन दिनों इसकी एक नई अवतार चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हाँ, बुलेट एक बार फिर नए डिजाइन में आने वाली है. कंपनी इसमें कई दमदार फीचर्स भी देने वाली है.
जानते हैं आपको, 1986 में एक रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत एक बच्चे की पॉकेट मनी के बराबर हुआ करती थी. इसकी बिल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में 80 के दशक की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का लुक भी देखने को मिल रहा है, साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा हुआ है.
पुरानी Royal Enfield 350 बाइक
आपको बता दें कि साल 1986 में खरीदी गई एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बिल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इसमें बाइक की ऑन-रोड कीमत सिर्फ 18,700 रुपये बताई गई है, और वो भी 1986 की. बता दें कि इस बिल को झारखंड स्थित संदीप ऑटो कंपनी ने वायरल किया था. बहुत कम लोगों को ही इस बाइक के बारे में पता होगा कि 1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट को सिर्फ “एनफील्ड बुलेट” के नाम से जाना जाता था.
उस समय भी अपनी मजबूत क्वालिटी और शानदार लुक के कारण यह बुलेट सबको पसंद आती थी. इतना ही नहीं, इसकी विश्वसनीयता के लिए भी जानी जाती थी, इसे भारतीय सेना सीमा क्षेत्रों पर गश्त लगाने के लिए भी इस्तेमाल करती थी.