ऑटो सेक्टर में छोटे बजट में तांगडो करने आयी Kia की 5 सीटर SUV, दनदनाती रेंज और डिजिटल फीचर्स KIA मोटर्स अपनी दमदार इंजन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है जिसकी गाड़ियों को लोग बेहद पसंद करते है यदि आप भी इन दिनों कोई शानदार कार लेने का सोच रहे हो तो न्यू KIA SELTOS कार आपके लिए बेहतर विकल्प होगी, आईये जाने इस कार की खासियत।
KIA SELTOS के स्टैंडर्ड फीचर्स
KIA SELTOS के स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करे तो आपको इस फ़ोन में फीचर्स के तौर पर इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
KIA SELTOS का मजबूत इंजन
KIA SELTOS के मजबूत इंजन की बात करे तो आपको इस कार में इंजन के तौर पर तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है पहला 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम), और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) मिलते हैं। जिसकी मदद से ये कार जंगल की कच्ची सड़को पर चलने में भी सक्षम है।
KIA SELTOS की कीमत
KIA SELTOS की कीमत के बारे में बात की जाए तो ये कार की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है और सेल्टोस टॉप मॉडल की प्राइस 20.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और वही इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा है।