घुइयां की खेती धन की लक्ष्मी, खेती कर होगी बंफर पैदावार नहीं देखनी पड़ेगी गरीबी, जाने इस फसल के बारे में।
नमस्ते दोस्तों जैसा कि आपको बता दे आज आपके लिए हमने एक ऐसी सब्जी लेकर आए हैं जो की जमीन के अंदर उगती है और बहुत ही ताकतवर भी होती है इस सब्जी का नाम अरबी की सब्जी है किसान इस सब्जी की खेती करके कमा रहे हैं एकदम तगड़ा मुनाफा चलिए जानते हैं कैसे की जाती है सब्जी की खेती।
अरबी की खेती
इस सब्जी की खेती करना काफी ज्यादा आसान होता है आम फसलों की तरह इस फसल की भी खेती की जाती है जैसे कि इस सब्जी की खेती करने के लिए कंद की जरूरत होती है जो कि आपको नर्सरी से बहुत आराम से मिल जाएंगे नर्सरी से लेकर आने के बाद आपको गड्ढे करके कंद को गड्ढे में लगाना होगा और उसके बाद गोबर की कड़े और अन्य खादो को मिट्टी में मिलाकर पानी से सिंचाई करनी होगी उसके बाद 1 से 2 हफ्ते बाद आपको पौधे दिखने लगेंगे और फिर 3 महीने बाद अरबी उग जाती है।
खास बात
आपको सबसे खास बात बता दे कि जो अरबी हम बात करें अरबी को घुइयां भी कहा जाता है अधिकतर मार्केट में जाएंगे तो आप घुइयां भी इसका नाम आपको सुनने को मिलेगा और आपको बता दे इसके पत्ते भी काफी ज्यादा फायदेमंद होते इसके पत्तों से पकोड़े बनते हैं सब्जियां बनती है लाजवाब तरह-तरह की चीज बनाई जाती हैं जो की बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और सबसे खास बात की इसकी घुइयां भी दिखती हो साथी साथ इसके पत्ते भी बिकते हैं जिससे आप डबल कमाई कर सकते हैं।
कमाई कितनी होगी
अगर आप अरबी की सब्जी की खेती करते हैं तो उसे आप कमाई की बात करें तो कमाई आप काफी तगड़ी कर सकते हैं यह एक बहुत ही जबरदस्त आपको धन प्राप्त कराएगी इस फसल की खेती आपको बता दे अगर आप तीन बीघा में भी इसकी खेती करते हैं तो आपको 300 केट तक जड़ की पैदावार हो सकती है और आपको बता दें कि आप इन से काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं आप आराम से 3 एकड़ में 5 से 6 लाख का प्रॉफिट कमा सकते तो शुरू कीजिए इस अरबी की खेती।
यह भी पढ़े धन आने का दरवाजा खोल देगा ये फूल, धरती का सबसे अजीब फूलों में से एक ये फूल, पढ़िए इस फूल के बारे में