जैसलमेर में फेमस है ये फल, बाजार में रहती है इतनी डिमांड की आपकी भी होगी बंपर कमाई।
एक ऐसे फल के बारे जो राजस्थान के जैसलमर में खूब फेमस है और इसे खाने के लिए लोग दूर-दूर से आते है और क्यों न आये ये फल है ही इतना खास और इससे अच्छी-खासी कमाई भी होगी की आप देखते ही रह जायेंगे इस फल का नाम खजूर है। आइये जानते है खेती के बारी में।
खेती
खजूर की खेती अधिकतर राजस्थान के जैसलमर में की जाती है और यहाँ इसकी फसल अच्छी-खासी होती है। खजूर की खेती करने के लिए सबसे आपको मिट्टी का चयन करना होगा। इसलिए खजूर का पौधा लगाने के लिए भुरभुरी और रेतीली मिट्टी की आवश्यकता होती है। खेती शुरू करने से पहले खेत के मिट्टी की गहरी जुताई कर लें इसके बाद कल्टीवेटर से 3-4 बार फिर जुताई कर दें, इस तरह से खेत की मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी और खेती भी अच्छी होगी। खजूर के फल को पकाने के लिए 45 से 47 डिग्री तापमान की जरूरत है खजूर के पौधो की रोपाई के लिए अगस्त का महीना अच्छा माना जाता है।
कितना होगा मुनाफा
खजूर की खेती से आपको बंपर मुनाफा होगा खजूर की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है और मार्केट में खजूर 700 से 800 kg बिकता है। और आपको बता दे की खजूर के पेड़ की लकड़ियां भी बिकती है। वो भी 10 से 15 हजार रुपए तो आपका बंपर मुनाफा होने वाला है और आप इसे गिनते-गिनते थक जायेंगे।
यह भी पढ़े ये सबसे ताकतवर जिसके सेवन अच्छे-अच्छे लोग सेवन से होते है ठीक, कमाई में सबसे आगे है ये ड्राई फ्रूट