कभी नहीं पड़ेगी बाजार जाकर पैसे खर्च करने की झंझट, घर में लागए और पैसा बचाए, जाने कैसे लागए

कभी नहीं पड़ेगी बाजार जाकर पैसे खर्च करने की झंझट, घर में लागए और पैसा बचाए, जाने कैसे लागए।

दालचीनी का पौधा

आज हम मसाले में गिना जाने वाला एक ऐसे खास मसाले के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे आप अपने घर के गमले में आसानी से लगा सकते हैं और आपकी बाजार से खरीद कर लाने की झंझट खत्म हो सकती है तो आईए जानते हैं घर में किस तरह आप लगा सकते हैं दालचीनी का पौधा और कैसे करें देखभाल।

फायदेमंद होती है दालचीनी

दालचीनी भारतीय किचन का प्रसिद्ध मसाला है दालचीनी के कई आने को फायदे हैं जो आपको कई बीमारियों से ग्रसित होने से बचते हैं दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट गुना का भरपूर भंडार है साथ ही यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद है ब्लड प्रेशर को भी यह मैनेज करने में बहुत कारगर साबित होती है दिल से जुड़ी कोई भी समस्या को आसानी से दूर कर सकती है कैंसर से भी बचाव करने में दाल चीनी का कोई जवाब नहीं है।

इस तरह उगायें घर के गमले में

  • यदि आप भी अपने घर के गमले में दालचीनी का पौधा लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले नर्सरी से दालचीनी का पौधा खरीद ले आए।
  • उसके बाद एक बड़े साइज के गमले का चुनाव करें फिर इसके लिए उपयुक्त मिट्टी का चुनाव करें।
  • मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए जिससे आपके पौधे में अच्छा पैदावार हो सके गमले में मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर ले।
  • फिर एक इंच की गहराई से पौधे को गमले में लगा दे दालचीनी के पौधे में दिन में 1 से 2 भर पानी जरूर डालें।
  • उसे किसी ऐसी जगह पर रख दे जहां आप इसे पर्याप्त धूप दे पाए।
  • दालचीनी की छाल को कटाई के लिए तैयार होने में करीब 3 से 4 साल का समय लगता है इसीलिए आपको पौधे की बहुत देखभाल करनी होगी।

यह भी पढ़े ये धरती की सबसे महंगी सब्जी है, 35 हजार रूपये किलो मिलती है, पढ़िए इस सब्जी की खेती

Leave a Comment