आएगी ऐसी तंदुरुस्ती की बुढ़ापे में भी दौड़ेंगे घोड़े की तरह, पढ़िए इस फल के बारे में

आएगी ऐसी तंदुरुस्ती की बुढ़ापे में भी दौड़ेंगे घोड़े की तरह, पढ़िए इस फल के बारे में।

नमस्ते दोस्तों  इस फल के फायदे अगर आप रहना चाहते है स्वस्थ तो और साथ ही जवान तो कीजिये इस फल का सेवन ये इस तरह का पानी वाला फल है। जिसके सेवन से कई तरह की बीमारी होती है ठीक। इस फल का नाम जुलाब जामुन फल है।

 फायदे

इस फल के कई प्रकार के फायदे है जैसे की आपके शरीर को मजबूत करते है और जुलाब जामुन फल खाने के अनगिनत स्वास्थ्य लाभ होते हैं. ये पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस, पाचन संबंधी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में भी फायदेमंद है खून की कमी को पूरा करता है- विटामिन सी और आयरन से भरपूर जुलाब जामुन फल शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है।

  • त्वचा की समस्या दूर करता है।
  • मोटापे को कम करे
  • खून की कमी को दूर करता है
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है
  • दिल के लिए फायदेमंद
  • संक्रमण को रोकता है
  • दांतों और मसूड़ों के लिए फायदेमंद

खाने के फायदे

जामुन में विटामिन E और विटामिन सी प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। दोनों की विटामिन त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। गर्मियों में सूरज की किरणें त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। इससे त्वचा में टैनिंग,रैशेज,दाग धब्बे हो जाते हैं जामुन एक ऐसा फल है जिसे खाने से इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

खेती और मुनाफा

इस फल की खेती आपको बना देगी लाखों का मालिक जैसा आप सभी को पता है की इस फल की कीमत 100 से 150 रूपये किलो है अगर आप इस फल की खेती करते है तो आपको आपको अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिलेगा। आप इस फल की खेती एक से दो एकड़ में भी कर सकते है जिससे आपको करीबन महीने का 40 से 50 हजार का मुनाफा मिलेगा आप इस फल की कहती इसके बीजो के द्रारा भी कर सकतेहै और नर्सरी से पौधे खरीद कर भी लगा सकते है।

यह भी पढ़े ये अजीब सा दिखने वाला फल, बड़ी-बड़ी दवाएं इसके आगे है फेल, जानिए इस फल के फायदे

Leave a Comment