किसानो को करोड़पति बना देगी गेहूं की ये किस्म, रोग प्रतिरोधी होते हैं यह बीज, जाने इसके बारे में
Wheat New Variety 2024-25: किसानो को करोड़पति बना देगी गेहूं की ये किस्म, रोग प्रतिरोधी होते हैं यह बीज, जाने इसके बारे में भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। भारत की आधी आबादी आज भी कृषि पर ही निर्भर है।गेहूं का फसल भारत में बड़े पैमाने पर उपजाया जाता है और गेहूं की उपज अच्छी हो इसके लिए किसानों को काफी मेहनत करना पड़ता है। अभी कुछ समय पहले ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने गेहूं की एक नई किस्म HD-3385 विकसित की है,जिसकी पैदावार काफी अच्छी होती है।
कृषि विज्ञान केंद्र, नियामतपुर में कार्यरत कृषि विशेषज्ञ डॉ. एनपी गुप्ता ने जानकारी दिया कि इस गेहूं की खेती के लिए बीज की बुवाई नवंबर के महीने में करते हैं। HD-3385 किस्म के गेहूं के बीज को उत्तर प्रदेश के किसी भी हिस्से में आसानी से उपजाया जा सकता है। इस बीच से गेहूं की उपज काफी अच्छी होती है।
रोग प्रतिरोधी होते हैं यह बीज (Wheat New Variety 2024-25)
यह भी पढ़े- Apache की नाक में दम कर देगी Honda की धांसू बाइक, दमदार इंजन के साथ स्मार्ट फीचर्स, देखे कीमत
डॉक्टर गुप्ता के अनुसार इस किस्म के गेहूं की बीज रितुआ रोग प्रतिरोधी होता है। इसके साथ यह बीज किट प्रतिरोधी भी होता है। यह बीज पर्यावरण के अनुकूल होता है और इसमें काफी कम मात्रा में कीटनाशक का प्रयोग करना पड़ता है।
यहां से खरीद सकते हैं HD-3385 किस्म की बीज
यह भी पढ़े- ऑटो सेक्टर में भौकाल मचा रही 6.50 लाख वाली लक्ज़री SUV, तगड़े फीचर्स के साथ धांसू माइलेज
HD-3385 के गेहूं की बुवाई नवंबर के पहले सप्ताह तक की जाती है। 1 हेक्टेयर में 75 क्विंटल तक के उपज हो जाती है। इस बीज को आप भारतीय किसान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से ले सकते हैं। आप अगर इस किस्म का गेहूं का उत्पादन करते हैं तो आपकी उपज काफी अच्छी होगी।
कम खर्चे में होगा अधिक उत्पादन
सबसे बड़ी बात है कि किस कम खर्चे में इस किस्म की गेहूं से उत्पादन कर सकते हैं क्योंकि इसमें कीटनाशक का प्रयोग बेहद कम मात्रा में होता है। इसके साथ ही यह गेहूं रोग प्रतिरोधक होती है जो की रोगों से आसानी से लड़ सकती है।