1 लाख के बजट में 65km का माइलेज! 125cc सेगमेंट में नई क्रांति लेकर आई न्यू TVS Raider
1 लाख के बजट में 65km का माइलेज! 125cc सेगमेंट में नई क्रांति लेकर आई न्यू TVS Raider, TVS Raider 125 हाल ही में अभी देश की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक बन गई है। 125cc सेगमेंट की ये एक कंप्यूटर बेस्ड बाइक है जिसमे स्टाइलिश लुक के साथ पैसा वसूल माइलेज और फीचर्स देखने को मिलते है। आइये जानते है इसके बारे में…
ये भी पढ़े- भारत की पहली 300cc वाली फ्लेक्स-फ्यूल बाइक Honda ने की लांच! कीमत बस इतनी सी…
TVS Raider 125- Engine & Mileage
TVS Raider 125 के इंजन की बात करे तो मे 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 11.2 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक लगभग 65kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।
TVS Raider 125- Features
TVS Raider 125 में फीचर्स के तौर पर इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, टेलिस्कोपिक फ़्रंट फ़ोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन, ड्रम और डिस्क ब्रेक, 10 लीटर का फ़्यूल टैंक, अंडर सीट स्टोरेज, सिंक ब्रेकिंग, वायस असिस्टेंट, ईको और पावर राइडिंग मोड, नियर बाय पेट्रोल पंप नेविगेशन, साइड स्टैंड अलर्ट जैसे फ़ीचर दिए गए हैं.
TVS Raider 125- Price & Color
TVS Raider 125 को भारतीय बाजार में 93,719 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली शुरुआती कीमत में लांच की है जिसका मुकाबला मार्केट में Honda SP125 और Bajaj Pulsar 125 जैसी बाइक्स से होता है। इस बाइक में आपको फ़ीयरी यलो और विकेड ब्लैक कलर जैसे कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
ये भी पढ़े०- 34kmpl के कंटाप माइलेज से Tata को पछाड़ देगी Maruti की इज्जतदार कार, देखे लग्जरी फीचर्स और कीमत