1500 रूपये KG बिकती है ये सब्जी, बरसेगा पैसा 2 एकड़ में ही बनेगा लखपति, जाने इस सब्जी का नाम
1500 रूपये KG बिकती है ये सब्जी, बरसेगा पैसा 2 एकड़ में ही बनेगा लखपति, जाने इस सब्जी का नाम।
नमस्ते दोस्तों जैसा कि आपको बता दे आज आपके लिए फिर से एक बार हम दमदार फसल की खेती की बात करने जा रहे हैं जो की एक बहुत ही तगड़ी फसल की खेती है आपको कर दे की लाखों का प्रॉफिट इस फसल का नाम जुकिनी है।
इस सब्जी के फायदे
- जुकिनी एक तरह की तोरी होती है, लेकिन इसका रंग, आकार, और बाहरी छिलका कद्दू जैसा होता है.
- जुकिनी को तोरी, तुरई, और नेनुआ जैसे नामों से भी जाना जाता है.
- जुकिनी में विटामिन ए, सी, के, फ़ाइबर, और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होते हैं.
- जुकिनी को सब्ज़ी या सूप किसी भी रूप में आहार में शामिल किया जा सकता है.
- जुकिनी खाने के बाद देर तक भूख का एहसास नहीं होता
खेती कैसे की जाती है
इस सब्जी की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले सब्जी के बारे में जानकारी पूरी होना आवश्यक है ।
सबसे पहले आपको भेजो की आवश्यकता होगी जो कि आपके बीच भंडार से बहुत ही आराम से मिल जाएंगे उसके बाद आपको खेतों को तैयार करना होगा खेतों को तैयार करने के लिए गोबर की खादर रहने की सबसे ज्यादा जरूरत होगी मिलकर उसको तैयार कर ले तैयार किए गए बीजों को फिर खेतों में लगा दे फिर छोड़ दे एक साल में यह फसल तक पक्के तैयार हो जाएगी।
आमदनी कितनी होगी
जुकिनी सब्जी की खेती करते है हो तो वैसे जुकिनी सब्जी की कीमत बाजार में 1500 रूपये किलो है। तो आप एक से दो एकड़ में करीबन इसके पौधे 200 से 300 पौधे लग जायेगे जिससे आपको एक से दो एकड़ करीबन महीने का 1 लाख तक का मुनाफा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े सरकार सब्सिडी दे रही है इस फसल की खेती पर, इस पीली फसल की खेती बना देगी धन्ना सेठ, जाने और पढ़े