भूतिया ये सब्जी, किसानों को आता है मज़ा खेती करने में, कमाई होती है डबल, 2 बीघा में लाख की कमाई
भूतिया ये सब्जी, किसानों को आता है मज़ा खेती करने में, कमाई होती है डबल, 2 बीघा में लाख की कमाई।
हेलो साथियों आज आपके लिए हम एक भूतिया मिर्ची के बारे में बात करने जा रहे हैं आप सोच के हैरान हो रहे होंगे कि यह भूतिया मिर्ची कौन सी मिर्च होती है चलिए आपको पूरी जानकारी बता दे की भूतिया मिर्ची के बारे में भूतिया मिर्च की मांग इतनी बढ़ चुकी है कि लोग इसकी खेती करने से तक नहीं रहे हैं चलिए जानते किस तरह भूतिया मिर्च की खेती की जाती है। इस मिर्च का असली नाम भूत झोलकिया मिर्च है।
भूतिया मिर्च की खेती
भूतिया मिर्च की खेती करना काफी ज्यादा आसान होता है भूतिया मिर्ची के बीजों को खेतों को उपजाऊ बनाकर गोबर की खाद और अन्य खाद डालकर उसे उपजाऊ बना लिया जाता है उसके बाद मिर्ची के बीजों को छिड़क दिया जाता है इन मिर्चियों के जो बीज की जो ऊंचाई होती है 45 से 120 सेंटीमीटर तक होती है और मिर्च की चौड़ाई एक से 1.2 इंच लंबाई 3 इंच से ज्यादा हो सकती है और बुवाई के बाद 75 से 90 दिनों में यह मिर्च तैयार हो जाती है और इन मिर्च को लगाने का सही समय जून से मार्च का समय होता है।
भूतिया मिर्च के लाभ
भूत मिर्च बहुत ही छोटी और खपत होने पर पृथ्वी पर सबसे गर्म मिर्च होती है और आपको बता दे नाग और बलगम जिले को तुरंत साफ करती है यह मिर्ची भूख को उत्तेजित करती है और फेफड़ों को साफ करने में सबसे ज्यादा मदद करती और खून को तेज करती है।
भूतिया मिर्च से होने वाली आमदनी
इस भूतिया मिर्च की कीमत ₹6000 किलो होती है तो आपको एक हिसाब लगा सकते हैं अगर ₹6000 किलो होती है तो और एक एकड़ में करीबन 300 से 350 पौधे लग जाते हैं तो उसमें से आप मिर्ची काफी अच्छा उत्पादन कर सकते हैं तो आप एक एकड़ में भी काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं तो आप एक एकड़ में करीबन 4 से 5 लाख रुपए का प्रॉफिट मिल सकता है तो शुरू कीजिए इस मैच की खेती और कमाई लाखों का मुनाफा।
यह भी पढ़िए सदियों से चला आ रहा है ये बलशाली फल, भगवान श्री राम के नाम से मशहूर, पढ़िए क्या है नाम