दवाई की दुकान के नाम से जाने जाना वाला ये पेड़, करे इस पत्ते का सेवन, 4 बिमारियों के लिए है काल, जानें इसका नाम और लाभ। आज हम एक ऐसे पेड़ के बारें में जानने वाले है, जो कई बिमारियों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।
दवाई की दुकान
पेड़ पौधों पत्तियों से बनी जड़ी बूटी का इस्तेमाल कई सालों से हमारे देश में होता रहा है। इससे बड़ी-बड़ी गंभीर बीमारियों को ठीक किया जा रहा है। लेकिन अब लोग दवाई/टैबलेट खाकर हर बीमारी का इलाज कर लेते हैं। लेकिन इससे एक दूसरी बड़ी बीमारी खड़ी हो जाती है।
बिमारियों के लिए है काल
जिस पेड़ की हम बात कर रहे उसका नाम पलाश है। यह पेड़ अनेको बीमारियों की दवा में काम आता है। इस पेड़ के फूल, पत्ती, बीज सब कुछ काम आते हैं। यानी कि पूरा पेड़ किसी न किसी रूप में उपचार के काम आता है। जिसमें डायरिया, लीवर त्वचा की समस्या, नाक से खून आना, मोटापा, एग्जिमा आदि बीमारियों से निजात दिलाने में यह काम करता है। जिसके लिए आप घर पर ही उपचार कर सकते हैं और यह जानते हैं कैसे इसका इस्तेमाल करना होता है।
फूल-पत्ते-बीज से करता है इलाज
पलाश के पौधे का इस्तेमाल कैसे करें उसके बारे में एक्सपर्ट का मानना है कि अगर त्वचा विकार जैसे कि एग्जिमा या रेसे की समस्या है तो इसके बीज लेकर उसका चूर्ण बनाकर खा सकते हैं। इससे फायदा होगा। वहीं इसके फूल जो की लाल रंग के होते हैं। इसे गर्मियों में शरीर में अगर पानी कमी हो जाए तो इन फूलों को पानी में 1 घंटे के लिए भिगोकर उसका पानी पीने शरीर में पानी की कमी दूर होती है और मिनरल का बैलेंस बनाए रखती है। यानि कि बहुत जल्द राहत होता है।
यह भी पढ़े किसानों की चमकेगी किस्मत होगा लाखों का मुनाफा इस गुलाबी चीज की खेती कर के, पढ़िए इस फसल के बारे में