हाथो-हाथ बिक जाती है ये चीज, 1-2 लाख रु महीने की कमाई, पढ़े लिखे युवा हो या किसान दोनों के लिए है तगड़ा बिज़नेस
हाथो-हाथ बिक जाती है ये चीज, 1-2 लाख रु महीने की कमाई, पढ़े लिखे युवा हो या किसान दोनों के लिए है तगड़ा बिज़नेस
व्यापार तरकीब
अगर हम किसी ऐसे बिजनेस की शुरुआत करते हैं। जिससे निकले प्रोडक्ट की बाजार में बहुत डिमांड रहती है और उसकी अच्छी कीमत भी मिलती है तो इससे कम समय में मालामाल हुआ जा सकता है। इसीलिए आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानने वाले हैं, जिसके प्रोडक्ट की हाथों-हाथ बिक्री हो सकती है।
दरअसल, हम वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस की बात कर रहे हैं। वर्मी कंपोस्ट एक खाद है। जिसकी इस समय बहुत ज्यादा डिमांड है। जी हां आपको बता दे की हर घर में लोग अपने गमले में डालने के लिए वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ नर्सरी वाले, किसान आदि सभी को वर्मी कंपोस्ट खाद की आवश्यकता होती है। आजकल लोग घर बैठे ऑनलाइन भी वर्मी कंपोस्ट खाद मंगा रहे हैं। तब चलिए जानते हैं इस बिजनेस को कैसे करते हैं और इसमें कितना खर्चा और कमाई है।
वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस
वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस से होने वाली कमाई और निवेश जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि वर्मी कंपोस्ट कैसे बनाया जाता है। तो इसमें एक जमीन का चुनाव करना होगा। आप बंजर या फिर उपजाऊ कोई भी जमीन चुन सकते हैं। फिर वहां पर एक क्यारियों में बेड बनाने होंगे। यह बेड एक लाइन से कचरा गिरा कर उसके ऊपर गोबर और केंचुआ डालकर बनाए जाते हैं। इसके ऊपर मक्का, ज्वार या बाजरा का भूंसा रख दिया जाता हैं। ताकि मिट्टी में सीधे धूप न लगे।
इसके बाद केचुएं, कचरा और गोबर को खा-खा कर खाद बना देते हैं। बता दे की ढाई से 3 महीने में यह खाद बनकर तैयार हो जाएगी। इस तरह साल में करीब चार बार इस खाद को बेंच सकेंगे। चलिए जानते हैं इस बिजनेस में होने वाली कमाई और निवेश के बारे में।
वर्मी कंपोस्ट बिजनेस में कमाई और निवेश
वर्मीकंपोस्ट के बिजनेस को अगर अच्छे से किया जाए, मेहनत की जाए, मार्केटिंग की जाए तो इसमें अच्छी कमाई है। जिसमें निवेश की बात करें तो अगर एक अनुमान से साल में 6-7 लाख रुपए का खर्च करते हैं तो उससे 28 से 30 लाख रुपए की कमाई होगी। क्योंकि वर्मी कंपोस्ट बिजनेस में खाद बेचने के साथ केंचुए भी बेंचे जाते हैं। जिससे भी अच्छी खासी कमाई होती है। जिसके लिए अच्छी मार्केटिंग करनी होगी। आसपास के लोगों से मिलना के साथ जगह-जगह पोस्टर लगाने होंगे। ताकि लोग आपसे संपर्क कर सके।
Dap Urea Price : चीते की रफ़्तार से भी तेज बदलाव हुआ Dap यूरिया के दामों में, जाने ताजे रेट
लेकिन शुरुआत में यह ध्यान रखना है कि आसपास की नर्सरी में कम दामों में अपनी खाद ना बेंचे बल्कि अच्छे दामों में बेंचे तभी इससे प्रॉफिट है। जिसमें कीमत की बात की जाए तो वर्मी कंपोस्ट 5 से ₹6 किलो में जाता है, और इसके केंचुए भी 70 से ₹100 किलो तक में बिकते हैं। जिसमें इस बिजनेस के लिए आपके पास एक जमीन और लेबर के साथ गोबर आदि की मुख्य रूप से आवश्यकता होगी। जिसमें 15 दिन पुराना सड़ा अच्छी क्वालिटी का गोबर इसमें इस्तेमाल किया जाता है।