Auto News

माइलेज की किंग है Bajaj की ये स्टाइलिश बाइक! मात्र 69,216 रुपये में 70kmpl माइलेज

माइलेज की किंग है Bajaj की ये स्टाइलिश बाइक! मात्र 69,216 रुपये में 70kmpl माइलेज, भारतीय बाजार में माइलेज मोटरसाइकिल की डिमांड बढ़ते ही जा रही हैं, जो 100 से 125 सीसी इंजन पावर में आती हैं। अगर आप भी एक माइलेज वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे है तो हम आपके लिए लेकर आये है एक शानदार बाइक जिसका नाम Bajaj CT 110X है। आइये जानते है इसकी खासियत।

ये भी पढ़े- 35KM के तगड़े माइलेज से राज करेंगी Maruti की यह दमदार कार, तगड़े फीचर्स के साथ देखे कीमत

कैसा है Bajaj CT 110X का लुक?

Bajaj CT 110X के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, टैंक पैड्स, आकर्षक मडगार्ड्स, मोटे क्रैश गार्ड और पीछे की तरफ़ एक कैरियर दिया गया है जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करता है।

पावरफुल है Bajaj CT 110X का इंजन

Bajaj CT 110X के इंजन की बात करे तो इसमें 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 8.6 पीएस की पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Bajaj CT 110X के फीचर्स है लाजवाब

Bajaj CT 110X के फीचर्स की बात करे तो इसमें ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, ब्रेस्ड हैंडल बार, क्रैश गार्ड, मेटल बैली पैन, रबर टैंक पैड, इंटीग्रेटेड पिलियन ग्रैब रेल के साथ टेल रैक जैसे फ़ीचर दिए गए हैं.

Bajaj CT 110X है बेहद सस्ती

Bajaj CT 110X की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 69,216 रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम ) से शुरू होती है. मार्केट में इसका मुकाबला Hero Splendor, TVS Sport, Honda Shine 100 से होता है।

Read More:-

Swift का बोलबाला खत्म कर देंगी Honda की धाकड़ कार, शानदार माइलेज और फीचर्स भी है दमदार

Splendor ने ली नई उड़ान! अब डिस्क ब्रेक के साथ, सेफ्टी के नजरिये से और भी शानदार

Skoda ने पेश किया Slavia का Monte Carlo एडिशन, स्पेशल डिजाइन के अलॉय व्हील्स और स्पोर्टी लुक है आकर्षण

Jawa 42 FJ: भारत में लॉन्च हुई नई क्रूजर बाइक, कीमत 1.99 लाख रुपये

6 लाख रु की तगड़ी SUV पर मिल रही 80, 000 रु की छूट, शानदार माइलेज के साथ फीचर्स भी है जबरदस्त

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *