जमीन के छोटे टुकड़े पर उगने उगेगी ये दमदार सब्जी, किसान कमा लेंगे महीने भर में 2 लाख रूपये, जाने इस फसल का नाम
जमीन के छोटे टुकड़े पर उगने उगेगी ये दमदार सब्जी, किसान कमा लेंगे महीने भर में 2 लाख रूपये, जाने इस फसल का नाम।
नमस्ते दोस्तों जैसा कि आपको बता दे आज के आर्टिकल मैं आपको बहुत ही दमदार फसल के बारे में बताने जा रहे हैं इस लाल फसल की खेती करके आप महीने भर में ₹200000 आराम से अपनी जेब के अंदर कर सकते हैं इस फसल का नाम लाल भिंडी की खेती लाल भिंडी के भी काफी ज्यादा फायदे होने के कारण लोग इसकी काफी ज्यादा डिमांड कर रहे हैं चलिए जानते हैं लाल भिंडी के फायदे और किस तरह की जाती लाल भिंडी की खेती।
लाल भिंडी के फायदे
- लाल भिंडी में विटामिन बी9 और फ़ोलेट होता है, इसलिए गर्भवती महिलाओं के लिए यह फ़ायदेमंद मानी जाती है.
- लाल भिंडी में आयरन होता है, जो खून की कमी को पूरा करता है.
- लाल भिंडी में मौजूद लेक्टिन प्रोटीन कैंसर के खतरे को कम करता है.
- लाल भिंडी खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
- लाल भिंडी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सेहत के लिए फ़ायदेमंद होते हैं।
खेती कैसे की जाती है
लाल बिंदी की खेती करने के लिए आपको दोमट मिट्टी और जिसमें जल निकास वाली अच्छी व्यवस्था हो और लाल भिंडी की खेती सबसे उपयुक्त होती है और मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच में होना चाहिए लाल भिंडी की बुवाई बीजों के द्वारा की जाती बीजों को दो-दो सेंटीमीटर की गहराई पर लगाना चाहिए और 30 से40 सेंटीमीटर लाल बिंदी को उगाने में करीबन 9 से 10 महीने का समय लगता है।
कमाई
लाल भिंडी से होने वाली कमाई की बात की जाए तो लाल भिंडी की कीमत बाजार में₹500 किलो है तो आप एक हिसाब लगा सकते हैं अगर बिलाल भिंडी की कीमत ₹500 से ₹800 किलो है तो आप कितनी तगड़ी कमाई कर सकते लाल भिंडी की खेती से हरी भिंडी से ज्यादा महंगी बिकने वाली लाल भिंडी की खेती शुरू कीजिए 2 से 3 एकड़ में ही और कमाई लाखों का मुनाफा।