ऑटोमोबाइल

Royal Enfield की बजा देगी Mahindra की ये धांसू Bullet, किलर लुक और तगड़े इंजन पावर के साथ देखे कीमत

Royal Enfield की बजा देगी Mahindra की ये धांसू Bullet, किलर लुक और तगड़े इंजन पावर के साथ देखे कीमत, दादा से लेकर परदादा तक सभी की मनपसंद बाइक थी Royal Enfield Bullet जिसे आज भी लोगो द्वारा पसंद किया जाता है, लेकिन अब Mahindra ने भी भारतीय मार्केट एंट्री ले ली है और अपनी सहायक कंपनी BSA के साथ मिलकर भारत में लांच कर दी है नई BSA Gold star 650 जो एक रेट्रो बाइक है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- नए अवतार में पेश हुई Hero की ये धांसू बाइक! लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ देखे कीमत और फीचर्स

नई BSA Gold star 650 का कैसा है लुक और डिजाइन?

नई BSA Gold star 650 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको सही मायने रेट्रो लुक देखने को मिल रहा है जिसका डिज़ाइन 1960 के दशक के अपने पुराने मॉडल से काफी मिलता जुलता है. इसमें आपको बेहतरीन ग्राफ़िक्स के साथ में फ्यूल टैंक और साइड बंपर्स के साथ में LED लाइट्स और हेलोजन देखने को मिल सकता है।

नई BSA Gold star 650 में मिलेगा ताबड़तोड़ इंजन ऑप्शन

नई BSA Gold star 650 के इंजन की बात करे तो आपको इस बाइक में 652cc का 4 वॉल्व, DOHC, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल जाता है. जो कि 6,500rpm पर 45 bhp की पावर और 4,000rpm पर 55nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करे तो यह बाइक 160km प्रति घंटे से की रफ़्तार से भागने में सक्षम है।

ये भी पढ़े- 579km की दमदार रेंज के साथ लांच हुई OLA की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक! 194kmph टॉप स्पीड के साथ देखे कीमत

नई BSA Gold star 650 में दिए जा रहे है कमाल के फीचर्स

नई BSA Gold star 650 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एग्जॉस्ट और इंजन कंपोनेंट पर क्रोम एक्सेंट, दो-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ टैकोमीटर, हैंडलबार पर USB पोर्ट और बाईं ओर थ्रॉटल बॉडी के पास 12V सॉक जैसे कई सारे टॉप क्लास आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स देखने को मिल जाते है।

नई BSA Gold star 650 की क्या होगी कीमत?

नई BSA Gold star 650 की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 2,99,990 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 3,34,990 रूपये तक जाती हैं. इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन पलब्ध है. जिसमें आपको इंसीग्निया रेड, हाइलैंड ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक, डॉन सिल्वर और शैडो ब्लैक मिल जाता है.

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *