सालों पुराना ये फल, जवानी से लेकर बुढ़ापे तक दे साथ, पढ़िए इस तगड़े फल के बारे में

सालों पुराना ये फल, जवानी से लेकर बुढ़ापे तक दे साथ, पढ़िए इस तगड़े फल के बारे में।

नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए फिर से एक बार हम बहुत ही शानदार फल लेकर आए हैं जो की बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और मानव जाति के लिए भी काफी ज्यादा असरदार साबित हुआ है जिस फल की हम बात कर रहे हैं वह बरगद का फल है।

बरगद के फल के फायदे

  1. दांत और मसूड़ों को रखे स्वस्थ
  2. प्रतिरोधक क्षमता में सुधार
  3. बवासीर में दिलाए राहत
  4. डायबिटीज को दूर करने में मददगार
  5. डिप्रेशन में सहायक
  6. डायरिया में लाभदायक
  7. बांझपन और नपुंसकता में लाभदायक
  8. जोड़ों के दर्द में मददगार
  9. बरगद के पत्ते की कलियां पुराने दस्त और पेचिश के इलाज में फायदेमंद होती हैं। इन रोगों के उपचार में कलियों को रात भर पानी में भिगोकर जलसेक के रूप में लेना चाहिए। लेटेक्स दस्त और पेचिश के उपचार में भी उपयोगी है।

बालों के लिए जादू

जैसा की हम आपको बता दे बरगद के पेड़ की पत्तियों से लेकर जड़ तक सब चीजों का उपयग आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता है हम आपको बरगद के पेड़ की जड़ बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है ये सिर की त्वचा में संक्रमण जैसे खुजली और डैंड्रफ नहीं होता. बालों से जुड़ी सभी समस्याएं लगभग खत्म हो जाती हैं।

यह भी पढ़े पेट में लग गई आग को भी करे शान्त ये फल, कमाई के मामले में सबसे आगे, पढ़िए इस फल के बारे में

Leave a Comment