कांटे से भरा ये फल, जिसके सेवन से अच्छी-अच्छी बीमारी होती है ठीक, लोग बनते है इस फल से आमिर, जाने इस फल के बारे में।
फायदे
डूरियन में डायट्री फाइबर होता है, जो मल त्याग को सुविधाजनक बनाने में सहायता करता है। इससे कब्ज से बचाव होता है और पाचन स्वास्थ्य बेहतर होता है। फल की थायमिन सामग्री बुजुर्ग लोगों की भूख और सामान्य स्वास्थ्य को बढ़ा सकती है। इसके अतिरिक्त, डूरियन फल में मौजूद फाइबर आंतों में पाचन क्रिया को उत्तेजित करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट कैंसर को बढ़ावा देने वाले मुक्त कणों को निष्क्रिय कर सकते हैं । एक टेस्ट-ट्यूब अध्ययन में, ड्यूरियन अर्क ने स्तन कैंसर कोशिकाओं के एक समूह को फैलने से रोका। हृदय रोग से बचाता है।
खेती और मुनाफा
जिस फल की हम कर रहे है उस फल की खेती करना बहुत ही आसान होता है जैसा की आम सब्जियों की खेती की जाती है वैसे ही जिस फल की खेती भी की जाती है इस फल के बीजो को तैयार किया जाता है उसके बाद खेती लगा दिया जाता है। इस फल के मुनाफे की बात की जाये तो आपको बाजार में 600 रूपये किलो है।
यह भी पढ़े चाहते है जीवन भर कट जाए जवानी में, तो कीजिये इस सब्जी का सेवन, पढ़िए इस सब्जी के फायदे