खेती किसानी

ड्रैगन के नाम से फेमस यह फल, खेती कर होगा लाखों और नहीं करोड़ों रुपए का मुनाफा, जाने फल का नाम

ड्रैगन के नाम से फेमस यह फल, खेती कर होगा लाखों और नहीं करोड़ों रुपए का मुनाफा, जाने फल का नाम।

नमस्ते दोस्तों आज धरती का सबसे ताकतवर फल लेकर आए हैं इसके सेवन से आपको मिलेगी ताकत और आपका शरीर रहेगा एकदम जवान और सबसे खास बात बता दे जिस फल की हम बात कर रहे हैं उसे पाल की किसान अगर खेती भी करता है तो काफी प्रॉफिट कमा सकता है । जिस फल की हम बात कर रहे हैं उसे फल का नाम ड्रैगन फ्रूट है।

ड्रैगन फ्रूट के फायदे

ड्रैगन फ्रूट, विटामिन C से भरपूर, सेलुलर इम्यूनिटी में सुधार करने और डेंगू हेमोरेजिक फीवर को रोकने में संभावित मदद कर सकता है। ड्रैगन फ्रूट को शरीर के लिए हीटिंग या कूलिंग माना जाता है? ड्रैगन फ्रूट को आमतौर पर शरीर के लिए कूलिंग फल माना जाता है, जो हाइड्रेटिंग और ताज़गी देने वाली गुणवत्ता प्रदान करता है।

खेती

ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के बाद की जाए तो ड्रैगन फ्रूट की खेती आप काफी आसान तरीके से कर सकते हैं तो जैसा कि आपको बताते सबसे पहले आपको रेतीली और दोमट बालों ही मिट्टी की आवश्यकता होती है और मिट्टी का पीएच मान 7.5 से 6.5 के बीच में होना चाहिए और आपको बता दे ड्रैगन फ्रूट को उसके पौधों के जरिए लगाया जाता है गड्ढे किए जाते हैं फिर एक-एक फिट की दूरी पर लगा दिया जाता है ड्रैगन फ्रूट को उगाने में करीबन 2 साल का समय लगता है।

कमाई और निवेश

कमाई की बात की जाए तो ड्रैगन फ्रूट की दो एकड़ में भी अगर आप खेती करते हैं तो काफी तगड़ा प्रॉफिट आप कमा सकते हैं क्योंकि आपकी लागत करीबन 50000 आती है और उससे आपको ट्रिपल मुनाफा देखने को मिलता है मात्र एक से दो महीने के अंदर तो आप शुरू कीजिए ड्रैगन फ्रूट की खेती।

यह भी पढ़े धरती का सबसे अनोखा फल, जितना हो सके कीजिये सेवन, कमाई कराए ऐसी की पैसा की होगी बारिश

Muskan Kumari

मेरा नाम मुस्कान कुमारी है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके खेती-किसानी से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *