विटामिन की गोली के नाम से फेमस यह फल, आपको पत्थर की तरह फौलादी बना दे, जानिए इस फल का नाम और काम
विटामिन की गोली के नाम से फेमस यह फल, आपको पत्थर की तरह फौलादी बना दे, जानिए इस फल का नाम और काम।
हेलो दोस्तों आज आपके लिए हम बहुत ही बेस्ट फल लेकर आए हैं इसमें विटामिन की गोली की तरह होते हैं विटामिन और प्रोटीन इस फल का नाम नाशपाती है जो कि आपको काफी आसानी से बाजार में भी मिल जाएगा इसके कई पोषक तत्व और होते हैं जो कि शरीर काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं पर सबसे खास बात बता दे किसने की की किसान इसकी खेती करके काफी तगड़ा मुनाफा कमाते हैं चलिए जानते हैं कैसे और कैसे की जाती है खेती ।
खेती
नाशपाती की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको बर्बरी मिट्टी की जरूरत होगी इसकी खेती करने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी पलटने वाले हाल या कल्टीवेटर की मदद से तीन से चार बार गहरी जुताई कर दे उसके बाद आपको पौधों को तैयार करना पड़ेगा फिर उसके बाद प्यार किए गए पौधों को एक-एक फिट की दूरी पर पौधों को लगा दे उसके अंदर आपको बता दे 1 से 2 साल लगते हैं फल आने में ।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे कि आप इस फल से काफी तगड़ी कमाई कर सकते हैं आप एक एकड़ में आराम से आपका डेढ़ सौ से 200 पौधे आराम से लग जाएंगे और उसे पौधों से हमको काफी तगड़ी कमाई होगी जैसा कि आप एक एकड़ में आराम से 4 से 5 लख रुपए का प्रॉफिट कमा सकते हैं तो शुरू कीजिए इस फल की खेती।
यह भी पढ़े धरती का पहला ऐसा फल जिसको मुँह में रखते पिघल जायेगा, फलों के राजा को भी दी टक्कर, जाने इस फल का नाम।