Automobile

भारत से अब पहेली पसंद बन रही है ये बाइक, फीचर्स से लेकर दमदार क़्वालिटी, जाने इस बाइक के बारे में

भारत से अब पहेली पसंद बन रही है ये बाइक, फीचर्स से लेकर दमदार क़्वालिटी, जाने इस बाइक के बारे में।

नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए हम दमदार बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं और यह बाइक लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है इस बाइक की कीमत भी आपके बजट के अंदर ही है और आप emi ऑप्शन पर भी इस बाइक को ले सकते हैं इस बाइक का नाम harley-davidson x440 है।

फीचर्स

  • इसमें 3.5 इंच का TFT स्पीडोमीटर है. 
  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है. 
  • इसमें 13.5 लीटर का फ़्यूल टैंक है. 
  • इसमें LED हेडलैम्प विथ DRL है. 
  • इसमें 320 मिमी फ़्रंट डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनेल ABS ब्रेक है. 
  • इसमें फ़्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच के टायर हैं. 
  • इसमें डिजिटल कंसोल है

माइलेज 

हार्ले डेविडसन की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हार्ले डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड है, जिसका माइलेज 35 kmpl किलोमीटर प्रति लीटर है।

कीमत

इस बाइक को खरीदने के लिए आप इस बाइक की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस बाइक को एमी ऑप्शन पर और आप 10000 की डाउन पेमेंट करके इस भाई को अपना बना भी सकते हैं इस बाइक की कीमत ₹2,24,000.00 .

यह भी पढ़े 30kmpl माइलेज से Punch की खटिया खड़ी कर देगी Maruti की लक्ज़री कार, देखे कीमत और फीचर्स

Muskan Kumari

मेरा नाम मुस्कान कुमारी है मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके खेती-किसानी से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *