दुनिया का सबसे दवाई वाला पेड़, किसान करते है सबसे ज्यादा खेती, तिजोरी भरी रहती है पैसों से, जाने इस पेड़ का नाम। पीरियड्स के दर्द से लेकर मोटापे तक को कम करने के लिए ये बेस्ट मानी जाती है। इस पेड़ का नाम बबूल का पेड़ है।
फायदे
- घाव भरे बबूल की पत्तियां घाव भरने में काम आती हैं. …
- दांत रखे मजबूत बबूल की छाल का इस्तेमाल टूथपेस्ट बनाने में भी किया जाता है. …
- बाल झड़ना रोके बबूल की पत्तियां बालों के झड़ने से रोकने में फायदेमंद साबित होता है. …
- त्वचा रखे चमकदार …
- पेट करे मजबूत
इस्तेमाल
- बबूल के पेड़ की फली को लेकर उसे अच्छी तरह से सूखा लें।
- सूखने के बाद इसका पाउडर बना लें। फिर इसमें उतनी ही मात्रा में मेथी दाने का पाउडर बना लें।
- अब दोनों चीजों को आपस में अच्छी तरह मिला लें।
- इस पाउडर को सुबह- शाम लगभग 1 चम्मच गुनगुने पानी खाएं।