पृथ्वी का सबसे शक्तिशाली जवानी को करे वापस, शुरू कीजिये इस ड्राई फ्रूट के बारे में।
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए बहुत शानदार फल लेकर आये है है जिसका सेवन कर होगा आपकी जवानी होगी वापस। यह ड्राई फ्रूट पृथ्वी का सबसे शक्तिशाली ड्राई फ्रूट माना जाता है दरअसल हम बात कर रहे हैं चिलगोजा ड्राई फ्रूट की, चिलगोजा शरीर में इम्युनिटी बढ़ती है। ऐंटिबैक्टीरियल और ऐंटिवायरल गुण मौजूद हैं जो नुकसान केमिकल्स से बॉडी की रक्षा करते हैं ऐंटिऑक्सिडेंट्स से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। ऐसे में चिलगोजे के तेल का प्रयोग कई ऐंटिसेप्टिक दवाओं और ऐंटि-फंगल क्रीम में भी किया जाता है. साथ ही इसमें आयरन और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा पायी जाती है।
चिलगोजे का सेवन
दुनिया भर में अस्थमा रोग से हजारों लोग ग्रसित हैं एक यह गंभीर रोग है चिलगोजा की 5 से 10 ग्राम गिरी को पीस लें। इसमें शहद मिलाकर सेवन करने से अस्थमा में फायदा होता है। इसके पानी से खांसी में भी काफी आराम मिलता है।
आप बुखार से ग्रसित है तो चिलगोजे का सेवन स्वास्थ्य में लाभ ला सकता है बुखार होने की स्थिति में 18-18 ग्राम त्रिफला, त्रिकटु, दालचीनी, चित्रक, ककुभ मूल, सालिम लें। इसके साथ ही बबूना का फूल 100 ग्राम अंगूर 4 ग्राम चिलगोजा मज्जा और 6 ग्राम नारियल ले इसका पेस्ट बनाकर पका ले. इस गाढ़ा बना ले। इसमें 375 ग्राम मधु मिला ले और जेली जैसा बना ले। इस जली को 5 से 10 ग्राम सुबह और शाम सेवन करें इससे आपको बुखार में राहत मिलेगी।
शारीरिक कमजोरी
शारीरिक कमजोरी की शिकायत तो हर किसी को रहती है अगर आप छिलकों से का सेवन करते है तो आप के आसपास कोई भी बीमारी नजर नहीं आ सकती है और आप हमेशा के लिए स्वस्थ बने रहेंगे।
यह भी पढ़े ये धरती की सबसे महंगी सब्जी है, 35 हजार रूपये किलो मिलती है, पढ़िए इस सब्जी की खेती