Sporty लुक से लोगों को दीवाना बना रही Bajaj Pulsar N160, पैसा वसूल माइलेज के साथ कीमत भी कम…, दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए बजाज ने अपनी सबसे आकर्षक बाइक पल्सर N160 बाजार में उतारी है। आइए आज आपको बताते हैं इसके बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में…
ये भी पढ़े- मार्केट में धूम मचा रही Honda की ये धांसू बाइक! स्टाइलिश लुक और ब्रांडेड फीचर्स के साथ कीमत भी कम…
बेहद आकर्षक है Bajaj Pulsar N160 का लुक
Bajaj Pulsar N160 का लुक काफी हद तक पल्सर N250 जैसा दीखता है। इसमें आपको शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन सुरक्षा के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, एलईडी टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ट्विन एलईडी डीआरएल और शार्प टैंक एक्सटेंशन दिए गए है जो दिखने में बेहद आकर्षक नजर आ रहे है।
कमाल के फीचर्स मिलते है Bajaj Pulsar N160 में…
Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स की बात करें इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर, USB फोन चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, समय इंडिकेटर, साइड स्टैंड अलर्ट, माइलेज इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए है।
ये भी पढ़े- स्पोर्टी लुक और तगड़े इंजन से TVS Ronin 225 मचा रही मार्केट में आतंक, देखे कीमत और फीचर्स
Bajaj Pulsar N160 का कैसा है इंजन?
Bajaj Pulsar N160 के इंजन की बात करें तो इसमें 164.82cc का सिंगल-सिलेंडर, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन भी दिया गया है जो कि 15.8 बीएचपी की पावर और 14.7 एनएम का टॉर्क पैदा करने सक्षम है। इस बाइक को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक लगभग 55 से 59 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
Bajaj Pulsar N160 की कीमत
बाइक की कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर N160 बाइक में सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट भी उपलब्ध हैं। N160 बाइक के सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये होगी।