HomeटेकFlipkart आर्डर करते ही महज 13 मिनट में डिलीवर हुआ Laptop! ग्राहक...

Flipkart आर्डर करते ही महज 13 मिनट में डिलीवर हुआ Laptop! ग्राहक भी हैरान

Flipkart आर्डर करते ही महज 13 मिनट में डिलीवर हुआ Laptop! ग्राहक भी हैरान, आजकल सोशल मीडिया पर ऑनलाइन वेबसाइट से जुड़े कई सारे वीडियो और खबरें सामने आती है जिसे देख हम खुद हैरान रह जाते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा ऑर्डर कुछ किया और डिलीवर कुछ होता है ऐसे किस्से सामने आते हैं लेकिन आज हम जो किस्सा आपके लिए लेकर आए है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है यह किस्सा।

ये भी पढ़े- पापा जी को भी पसंद आयेगी TVS की ये स्टाइलिश बाइक! महज ₹64,173 में 80kmpl का माइलेज

आर्डर करते ही कुछ ही मिनटों में डिलीवर हो गया लैपटॉप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शख्स ने एक Flipkart के माध्यम से ऑनलाइन लैपटॉप आर्डर किया था दरअसल हैरानगी की बात तब हुई जब लैपटॉप आर्डर करने के कुछ मिनट पश्चात ही वह लैपटॉप ग्राहक के पास पहुंच गया। वह आर्डर महज 13 मिनट के अंदर डिलीवर हो गया। जिसे देख वह शख्स खुद हैरान रह गया कि ऐसा कैसे हो गया। उसने यह बात सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर कर लोगो को बताई।

ये भी पढ़े- ट्रैन की पटरी किनारे क्यों लगे होते है आलमारी जैसे डिब्बे, हैरान कर देगी वजह…

इस वाकया को देख सभी यूज़र्स हैरान

आपने भी कभी ना कभी ऑनलाइन शॉपिंग की होगी लेकिन आपने आज तक ऐसा नहीं देखा होगा कि ऑर्डर करने के कुछ ही मिनट में आपका ऑर्डर डिलीवर हो गया हो। अक्सर ऑर्डर को डिलीवर होने के लिए कम से कम चार या पांच दिन का समय लगता है। लेकिन यह किसी अचंभे से कम नहीं है जिसे देख सभी यूजर्स के कई सारे कॉमेंट्स आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular