इंजीनियरिंग करने का हो रहा पछतावा! तो RRB Railway लेकर आया 7951 पदों पर भर्ती, आवेदन फीस भी मिलेगी वापिस खाते में…
इंजीनियरिंग करने का हो रहा पछतावा! तो RRB Railway लेकर आया 7951 पदों पर भर्ती, आवेदन फीस भी मिलेगी वापिस खाते में…, RRB रेलवे ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो भारतीय रेलवे में इंजीनियर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
RRB Railway Junior Engineer JE Recruitment 2024: जरुरी तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि- 30/07/2024
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 29/08/2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 29/08/2024
- सुधार/संशोधित फॉर्म: 30/08/2024 से 08/09/2024 तक
RRB Railway Junior Engineer JE Recruitment 2024– पोस्ट
RRB Railway ने Junior Engineer, Depot Material Superintendent और Chemical & Metallurgical Assistant के रिक्त 7934 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अलावा इसमें 17 पदों के लिए रासायनिक पर्यवेक्षक / अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक / अनुसंधान की घोषणा की गई है। कुल मिलाकर 7951 पदों पर भर्ती निकली है।
RRB Railway Junior Engineer JE Recruitment 2024: योग्यता
RRB Railway Junior Engineer JE Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आपके पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग से डिग्री / डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
ये भी पढ़े- खाद-बीज का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो जाने कैसे मिलेगा लाइसेंस, नहीं खानी पड़ेगी दर-दर की ठोकरे
RRB Railway Junior Engineer JE Recruitment 2024– आवेदन राशि
- General / OBC / EWS : 500/-
- SC / ST / PH : 250/-
- All Category Female : 250/-
Stage I का एग्जाम होने के बाद रिफंड-
- UR/OBC/EWS Fee Refund : 400/-
- SC / ST / PH / Female Refund : 250/-
- परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।
RRB Railway Junior Engineer JE Recruitment 2024– आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 Years
- अधिकतम आयु: 36 Years.
- आयु में छूट: JE Recruitment Advt No. CEN 03/2024 Vacancy के नियम अनुसार