ऑटोमोबाइल

इंडिया में लांच हुई Royal Enfield Guerrilla 450! लुक और फीचर्स हैं शानदार, इतनी है कीमत

इंडिया में लांच हुई Royal Enfield Guerrilla 450! लुक और फीचर्स हैं शानदार, इतनी है कीमत, Royal Enfield के दीवाने इस ज़माने में बहुत है यह आज से नहीं बल्कि आज से सालो पहले से है। ऐसे में सभी ग्राहकों को Royal Enfield की नई गाड़ियों का इंतजार रहता है। ऐसे में बुलेट लवर्स के लिए एक खुशखबरी लेकर आये है क्योकि Royal Enfield ने अपने खेमे में एक और बाइक शामिल कर दी है जिसका नाम Royal Enfield Guerrilla 450 रखा है। आइये जानते है विस्तार से…

ये भी पढ़े- Honda के होश उड़ा देगी Hero की धांसू बाइक, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450- Look & Design

Royal Enfield Guerrilla 450 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसे रेट्रो लुक प्रदान किया गया है जिसमे आपको 450सीसी का धांसू इंजन मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड टेल लैंप के साथ LED हेडलाइट्स दिया गया है जो इसे आकर्षक बना रहा है। इसके साथ ही इसमें मस्कुलर बॉडी वाला 11-लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

Royal Enfield Guerrilla 450- Engine Power

Royal Enfield Guerrilla 450 के इंजन की बात करे तो इसमें 452 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड शेरपा इंजन दिया गया है जो कि 40PS की पावर और 40NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन में आपको वाटर-कूल्ड सिस्टम दिया गया है जो कि एक इंटिग्रेटेड वॉटर पंप, ट्विन-पास रेडिएटर और इंटर्नल बाईपास से जोड़ा गया है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जिसमें असिस्ट और स्लिप क्लच भी मिलता है.

ये भी पढ़े- Ola की नई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक लांच! 579km की रेंज के साथ 194kmph की टॉप स्पीड

Royal Enfield Guerrilla 450- Features

Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स की बात करे तो इसमें अलग-अलग राइडिंग मोड, इंजन मैनेजमेंट सिस्टम (EMS), राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी, 4 इंच का इंफोटेनमेंट क्लस्टर, रूट रिकॉर्डिंग, म्यूजिक कंट्रोल, मौसम पूर्वानुमान अलर्ट, MIY फीचर कनेक्टिविटी, जैसे फीचर्स दिए गए हो जो बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें 17-इंच के फ्रंट और रियर ट्यूबलेस टायर दिए गए है, जिसमें स्टैबेलिटी के लिए 1440 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है.

Royal Enfield Guerrilla 450- Variants & Price

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
एनालॉग 2.39 लाख रुपये
डैश 2.49 लाख रुपये
फ्लैश 2.54 लाख रुपये        

Royal Enfield Guerrilla 450- Color

Royal Enfield Guerrilla 450 में कई सारे आकर्षक कलर ऑप्शन दिए गए है जिसमे आपको ब्रावा ब्लू, येलो रिबन, गोल्ड डिप, प्लाया ब्लैक और स्मोक फ्लैश वेरिएंट में ब्रावा ब्लू और येलो रिबन देखने को मिल जाते है।

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *