Royal Enfield Guerilla बाजार में मचा रही है धूम, 450 माइलेज, दमदार फीचर्स नया लुक, अब तो फ़िदा हो गए है नौजवान
Royal Enfield Guerilla बाजार में मचा रही है धूम, 450 माइलेज, दमदार फीचर्स नया लुक, अब तो फ़िदा हो गए है नौजवान।
हेलो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपके लिए बहुत ही दमदार बाइक लेकर आए हैं जो कि आपका दिल करती की एकदम खुश इस बाइक का नाम कातिलाना Royal Enfield Guerilla है। जो की लोगी की दिलों पर छाई हुई है। जानिए इस बाइक के फीचर्स के बारे में।
क्या है दमदार फीचर्स
बता दें कि Royal Enfield Guerilla में कई दमदार और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में आपको अच्छी बैटरी के साथ-साथ कई बेहतरीन फीचर्स काफी किफायती कीमत पर मिल जाते हैं, जो ग्राहकों की सुविधा के अनुसार ही दिए गए हैं। जैसे की इस बाइक में आपको नई गुरिल्ला 450 में 452 cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेरपा इंजन है, जो 8,000 RPM पर 39.4 BHP और 5,500 आरपीएम पर 40 NM का आउटपुट देता है। रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से ट्यून किया है और कंपनी का दावा है कि 3000 RPM से शुरू होने वाले टॉर्क का 85 प्रतिशत से अधिक उपलब्ध है।
कीमत
Royal Enfield Guerilla की कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत 2,39,000 रुपए में लॉन्च किया है, आप इस बाइक आप एमी ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं और आप इस बाइक को कुछ बैंक द्वारा ऑफर्स पर भी खरीद सकते हैं और आपको बता दें कि जिससे आपकी किस्त से भी काम हो जाएंगे और साथ ही आप इस बाइक को अपना भी बना लेंगे।
यह भी पढ़े 6 लाख में लालटेन लेकर ढूंढेंगे फिर भी नहीं मिलेंगी ऐसी दमदार SUV, फीचर्स भी मिलेंगे लक्ज़री