Alto K10 को खदेड़ देंगी यह शानदार कार, तगड़े माइलेज के साथ बस इतनी है कीमत
देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत से प्रकार की कारे मौजूद है और सबसे ज्यादा मांग माइलेज और किफायती कारो की ही देखने को मिलती है. और Renault की Renault Kwid वह कार है जो अपने दमदार माइलेज के लिए जनि जाती है, यह कार अपने माइलेज से मार्किट में मारुती आल्टो के 10 से दो- दो हाथ करती है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- 5000mAh बैटरी और शानदार कैमरा के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन लॉन्च! सस्ते दाम में उपलब्ध
Renault Kwid Engine and Mileage
Renault Kwid के इंजन का देखे तो इस कार में कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो की 67 bhp की पावर और 91 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह कार 22.3 kmpl का कड़क माइलेज देती है.
Renault Kwid Features
Renault Kwid के फीचर्स का देखे तो Renault Kwid में एप्पल और एंड्रॉइड कारप्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, डे/नाइट आईआरवीएम, कीलैस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्सिंग कैमरा, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, टीपीएमएस, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग और 14-इंच ब्लैक व्हील्स जैसे शानदार फीचर मिलते हैं.
Renault Kwid price
Renault Kwid के कीमत की बात करे तो यह कार कई कलर विकल्प में आती है वही इसकी कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होकर 6.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक आती है. वही मार्केट में इसका मुकाबला आल्टो के 10 से होता है.
यह भी पढ़े-
क्रूजर बाइक सेगमेंट में Honda Hness CB350 ने मारी धांसू एंट्री! जानिए कीमत और फीचर्स
Punch की बोलती बंद कर देंगी Maruti की शानदार कार, तगड़े माइलेज और फीचर्स भी है लालनटॉप, देखे कीमत
दमदार लुक और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Royal Enfield Classic 350! देखे कीमत और फीचर्स
Oneplus का सूपड़ा देंगा Poco का दमदार स्मार्टफोन, तगड़े कैमरे के साथ बैटरी भी जबरदस्त