PM Internship Scheme: युवाओ के लिए सुनहरा मौका! सरकार देगी 5 हजार रुपये महीना, ऐसे करें अप्लाई
PM Internship Scheme: युवाओ के लिए सुनहरा मौका! सरकार देगी 5 हजार रुपये महीना, ऐसे करें अप्लाई, हाल ही में सरकार द्वारा PM इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है जिसके चलते देश की टॉप 500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस योजना का उद्देश्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. आइये जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से…
ये भी पढ़े- पढाई के लिए सहारा बनेगी यह सरकारी योजना! मिलेगी 15,000 रुपये की राशि, अभी करें आवेदन
PM Internship Scheme: कैसे करे आवेदन?
PM इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं. योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे. केंद्र सरकार की इस पहल का मकसद युवाओं को रोजगार के काबिल बनाना है. आवेदन की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है.
PM Internship Scheme: कौन कर सकता है आवेदन?
12वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र कर सकते है आवेदन। इसके अलावा आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष की बीच ही होनी चाहिए. जिन युवाओं के परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक है या परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है या IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है तो वे आवेदन नहीं कर सकते.
PM Internship Scheme: जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
इंटर्नशिप की समय सीमा 12 महीने के लिए होगी. जिसमे इंटर्नशिप ‘जॉइन’ करने को लेकर एकमुश्त 6,000 रुपये की सहायता दी जाएगी और उसके बाद एक साल तक हर महीने 5 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी.
ये भी पढ़े- पशु पालकों के लिए खुशखबरी! पशु शेड बनाने के लिए सरकार दे रही है 1.60 लाख रुपये