घर पर पड़े गमले में लगाएं 2 हजार रुपए किलो ये चीज, इस ट्रिक से भर जायेगा पूरा गमला।
इस ट्रिक से लगाए गमले में पौधा
आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बहुत ही जल्द अपने घर के बेकार पड़े गमलों में ही काली मिर्च को उगा सकते हैं। काली मिर्च मसालों में अपनी खास भूमिका निभाती है। काली मिर्च के बिना कई सब्जियां अधूरी सी लगती हैं। इसका स्वाद खाने का स्वाद भी बढ़ा देता है। काली मिर्च भोजन को टेस्टी और स्पाइसी बनाने के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी काम करती है।
जानिए कैसी जलवायु होती है उचित
काली मिर्च को आप आसानी से घर में तो उगा ही सकते हैं असल में गर्म जलवायु में इस पौधे को किसी भी समय उगाया जा सकता है। लेकिन कई जगहों की जलवायु ठंडी होती है जिस कारण वहां इसे उगाना थोड़ा कठिन हो जाता है। लेकिन फिर भी आप इसे घर के अंदर गमले या पॉट में लगा सकते हैं। काली मिर्च के पौधे को बीज से उगाने के लिए बसंत यानी जनवरी से मार्च का महीना सबसे अच्छा होता है। जिसमे इनकी उपज अच्छी हो जाती है।
कैसे लगा सकते हैं गमले में
- इसके लिए आप बाजार से सबसे पहले अच्छी क्वालिटी वाली किस्म के ब्लैक पेपर सीड्स खरीदे।
- उसके बाद उन बीजों को जर्मिनेट करने के लिए सीडलिंग ट्रे या छोटे साइज के पॉट में जैविक खाद मिलाकर मिक्स कर दें।
- अब सीडलिंग ट्रे की प्रत्येक 1 से 2 के बीजों को गमले में लगभग ½ इंच गहराई में लगाएं।
- बीज लगाने के बाद वाटर कैन की मदद से उसमें पानी डालें और गमले को धूप वाले स्थान पर रखें।
- काली मिर्च के बीजों को अच्छी तरह से जर्मिनेट होने के लिए 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है, इस तापमान पर काली मिर्च के बीज 30–50 दिनों में अंकुरित हो जाते हैं।
- जब मिर्च के पौधे की लंबाई 4-5 इंच हो जाए, तब आप इन पौधों को लगा सकते हैं। वहीं पौधा लगाते समय ध्यान रखें कि पौधे की जड़ों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।