ऑटोमोबाइल

Ola की नई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक लांच! 579km की रेंज के साथ 194kmph की टॉप स्पीड

Ola की नई धांसू इलेक्ट्रिक बाइक लांच! 579km की रेंज के साथ 194kmph की टॉप स्पीड, इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में OLA ने अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। OLA की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और खरीदा जा रहा है। ऐसे में काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद OLA ने लंबी रेस का घोडा लांच कर दिया है जिसका नाम Ola Roadster Electric Bike रखा गया है। जिसमे आपको 579 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देखने को मिल जाती है।

ये भी पढ़े- महज 11 हजार रुपये देकर Hero Splendor का नया अवतार लाये घर, दमदार इंजन के साथ मिलेगा 80kmpl का माइलेज

Ola Roadster Electric Bike- Battery Power & Variants

Ola Roadster Electric Bike की हम बात करे तो इसे मार्केट में तीन वैरिएंट में पेश की गई है जिसमे रोडस्टर एक्स, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो शामिल है। Ola Roadster X में आपको 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh तीन बैटरी पैक, Ola Roadster में 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh के तीन अलग-अलग बैटरी पैक और Roadster Pro में 8kWh और 16kWh बैटरी पावर के साथ पेश किया गया है।

Ola Roadster Electric Bike- Features

Ola Roadster Electric Bike के सभी वैरिएंट में आपको अलग-अलग फीचर्स दिए गए है। इस बाइक में किसी वैरिएंट में 3 तो किसी वैरिएंट में 4 राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है, इसमें आपको कंपनी ने 4 राइडिंग मोड्स (हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको) दिए गए है। इसके अलावा इसमें ओला मैप्स नेविगेशन (टर्न-बाय-टर्न), क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, OTA अपडेट, डिजिटल की जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़े- 6 लाख में लक्ज़री फीलिंग देगी Nissan की धांसू SUV, चार्मिंग लुक के साथ दमदार इंजन, देखे फीचर्स

Ola Roadster Electric Bike- Battery Power & Top Speed

  • Roadster X का टॉप मॉडल यानी 4.5kWh वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देता है. इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है.
  • Roadster का टॉप 6kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 248 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है.
  • इस बाइक में 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी टॉप स्पीड भी 194 किमी/घंटा है.

Ola Roadster Electric Bike- Price

Roadster X:- 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh- 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु)
Roadster:- 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh- 1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु)
Roadster Pro:- 8kWh और 16kWh – 1,99,999 रुपये और 2,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु)

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *