ऑटोमोबाइल

OLA ने लांच की हाई-टेक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब सस्ते में दौड़ें दूर-दूर तक

OLA ने लांच की हाई-टेक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब सस्ते में दौड़ें दूर-दूर तक, भारतीय मार्केट में आजकल ग्राहक पेट्रोल गाड़ियों से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है क्योकि इसमें पैसो की बचत होती है और पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक सस्ता पड़ता है। अगर आप भी एक लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे है तो OLA लेकर आया है एक शानदार स्कूटर जिसका नाम Ola Electric S1 X रखा गया है। आइये जानते है…

ये भी पढ़े- Punch का सूपड़ा साफ कर देंगा 32KM का बेहतरीन माइलेज से Maruti की दमदार कार का चार्मिंग लुक, फीचर्स भी है शानदार

Ola Electric S1 X- Battery power & Range

Ola Electric S1 X की बैटरी पावर और रेंज की बात करे तो इसमें तीन बैटरी ऑप्शन 2kWh, 3kWh, और 4kWh देखने को मिल जाते है जो क्रमशः 91 किलोमीटर, 151 किलोमीटर, और 193 किलोमीटर की दमदार रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो इसे जल्दी से चार्ज कर देता है।

Ola Electric S1 X- Features

Ola Electric S1 X स्मार्ट फीचर्स से लेस है जिसमे OTA अपडेट, वेकेशन मोड, एडवांस्ड रीजन, फ़ाइंड माई स्कूटर, राइड स्टैट्स, और एनर्जी इनसाइट्स, डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, LED लाइट, कीलेस एंट्री, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, स्टील रिम और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दिए गए है। यह स्कूटर IP68 रेटिंग के साथ आती है।

Ola Electric S1 X- Price

Ola Electric S1 X की कीमत की बात करे तो इसके 2kWh वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये, 3kWh वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये, और 4kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इसे आप आसानी से EMI पर खरीद सकते है

Read More:-

Punch का सूपड़ा साफ कर देंगा 32KM का बेहतरीन माइलेज से Maruti की दमदार कार का चार्मिंग लुक, फीचर्स भी है शानदार

Mahindra की झक्कास SUV बनेंगी सबकी पसंदीदा, तगड़े माइलेज और फीचर्स भी है लालनटॉप, देखे कीमत

बिजली की रफ़्तार दौड़ेगी Bajaj की ये नई धांसू बाइक! स्टाइलिश लुक और लेटेस्ट फीचर्स का है मिश्रण

Punch का तख्तो ताज छीन लेंगा Maruti की इस कार का रापचिक लुक, झन्नाट माइलेज के साथ देखे कीमत

Bajaj ने लांच किया सस्ती कीमत में धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर! तगड़ी रेंज के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *