ऑटोमोबाइल

नए अवतार में पेश हुई Hero की ये धांसू बाइक! लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ देखे कीमत और फीचर्स

नए अवतार में पेश हुई Hero की ये धांसू बाइक! लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ देखे कीमत और फीचर्स। हीरो मोटोकॉर्प ने 25 जुलाई को भारत में Hero Extreme 160R 4V का 2024 संस्करण लॉन्च किया है। जिसमे आपको नए ग्राफ़िक्स के साथ में नए रंग देखने को मिल रहे है। 160CC सेगमेंट में भारत की सबसे शानदार बाइक है Xtreme 160R 4V 2024, आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- 579km की दमदार रेंज के साथ लांच हुई OLA की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक! 194kmph टॉप स्पीड के साथ देखे कीमत

देखे New Hero Extreme 160R 4V 2024 का आकर्षक लुक-

New Hero Extreme 160R 4V 2024 के लुक और डिज़ाइन की बात के तो इसमें आपको एक नया टेल सेक्शन दिया गया है जिसमे आपको रियर पैनल और टेललाइट का नया डिज़ाइन दिया गया है। इसके आलावा इसमें डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाई गई है जो इसे आकर्षक लुक प्रदान किया गया है।

New Hero Extreme 160R 4V 2024 का कैसा है इंजन?

New Hero Extreme 160R 4V 2024 के इंजन की बात करे तो इसमें 163CC का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 8,500 आरपीएम पर 16.6hp की पावर और 14Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इसके अलावा इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक OBD-2 मानकों का पालन करती है और E20 पेट्रोल (20% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) पर चल सकती है।

ये भी पढ़े- महज 11 हजार रुपये देकर Hero Splendor का नया अवतार लाये घर, दमदार इंजन के साथ मिलेगा 80kmpl का माइलेज

New Hero Extreme 160R 4V 2024 में मिलते है कमाल के फीचर्स

New Hero Extreme 160R 4V 2024 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ट्रिप डिटेल्स, खराबी अलर्ट, इग्निशन अलर्ट, डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ओवर-स्पीड अलर्ट, थेफ्ट अलर्ट, बैटरी हटाने का अलर्ट, और रिमोट इमोबिलाइजेशन जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

New Hero Extreme 160R 4V 2024 की कीमत और नया कलर

New Hero Extreme 160R 4V 2024 की कीमत की बात करे तो इसके नियॉन शूटिंग स्टार और स्टील्थ ब्लैक कलर की कीमत 1,38,500 रुपये है, जबकि केवलर ब्राउन की कीमत 1,39,500 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह बाइक सिर्फ एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है और तीन रंग विकल्पों में आती है: केवलर ब्राउन (नया), नियॉन शूटिंग स्टार, और स्टील्थ ब्लैक।

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *