Auto News

Fortuner का तख्तापलट कर देंगी MG की दमदार SUV का लुक, झन्नाटेदार फीचर्स और माइलेज भी है शानदार, देखे कीमत

Fortuner का तख्तापलट कर देंगी MG की दमदार SUV का लुक, झन्नाटेदार फीचर्स और माइलेज भी है शानदार, देखे कीमत। ऑटोसेक्टर में कई एक से बढ़कर एक एसयूवी मौजूद है. ऐसे में MG Gloster एक शानदार एसयूवी है जो शानदार लुक, डिजाइन, इंजन, माइलेज और फीचर्स से लैस है। तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- महज 71,354 रुपए में 70kmpl का माइलेज देती है Bajaj की ये स्टाइलिश बाइक, स्मार्ट फीचर्स से लेस…

MG Gloster SUV का इंजन और माइलेज

MG Gloster के इंजन की बात करे तो इसका पहल इंजन 2.0-लीटर टर्बो इंजन है जो 163 पीएस की पावर और 375 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वही दूसरा 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो इंजन जो 218 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इन दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। यह एसयूवी अधिकतम 13.92 kmpl का माइलेज देती है.

MG Gloster SUV का लुक और डिजाइन

MG Gloster के लुक और डिजाइन का देखे तो यह एक बड़ी और बोल्ड एसयूवी है, जिसमें एक प्रभावशाली फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप और 19-इंच के अलॉय व्हील हैं। इसका लुक देखने में काफी दमदार है.

MG Gloster SUV के फीचर्स

MG Gloster के फीचर्स का देखे तो इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स है.

MG Gloster SUV की कीमत

MG Gloster के कीमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत 37.50 लाख रु एक्स शोरूम से शुरू होकर 43 लाख रु एक्स शोरूम तक जाती है. और यह एसयूवी कई कलर विकल्प में आती है. और इस एमजी ग्लॉस्टर का मुकाबला मुख्य रूप से टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडियाक से होंगा।

यह भी पढ़े-

5100mAh बैटरी और झक्कास कैमरा से Vivo की बैंड बजायेगा Oppo का ये किफायती स्मार्टफोन

ऑटो सेक्टर में आग लगाने आ रही Hyundai की ये Luxurious SUV! जाने क्या है इसमें खास?

Realme का सस्ता-सुन्दर स्मार्टफोन! मात्र ₹8,999 रूपये में iPhone वाला लुक के साथ AI वाला कैमरा
Iphone जैसा दिखने वाला दमदार स्मार्टफोन, सस्ते में मिलता बेहद शानदार कैमरा, देखे कीमत

raghukulnews.com

raghukulnews.com पिछले कई वर्षों से कंटेंट लिख रहा है। टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल के साथ देश की तमाम खबरे आप तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *