ऑटोमोबाइल

मार्केट पर काला जादू करने आई MG की नई प्रीमियम SUV! लुक और फीचर्स के आगे Creta भी पानी कम चाय…

मार्केट पर काला जादू करने आई MG की नई प्रीमियम SUV! लुक और फीचर्स के आगे Creta भी पानी कम चाय…, MG Motors ने MG Astor Blackstorm Edition को भारत में लॉन्च किया है. यह एक Special Edition कार है, जिसमें कई बदलाव किए गए हैं. आइये जानते है इसके इंजन पावर से लेकर फीचर्स तक सब कुछ…

ये भी पढ़े- Creta और Brezza का काम तमाम कर देगा Mahindra की धांसू SUV, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

MG Astor Blackstorm Edition- Look & Design

MG Astor Blackstorm Edition के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें ऑल ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ब्लैक फिनिश हेडलैंप, ब्लैक फ़िनिश फ़्रंट और रियर बंपर, रेड फ़्रंट ब्रेक कैलिपर्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक साइड डोर क्लैडिंग, और ब्लैक फ़िनिश के साथ रूफ़ रेल्स हैं. SUV के दोनों तरफ फ्रंट फेंडर पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ इम्बेलम दिया गया है.

MG Astor Blackstorm Edition- Engine & Performance

MG Astor Blackstorm Edition में 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 108bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.

MG Astor Blackstorm Edition- AI Assistant Features

MG Astor Blackstorm Edition पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट पाने वाली पहली कार है. इसमें ऑटोनॉमस लेवल 2 मिड-रेंज रडार सिस्टम दिया गया है जो कि कई अलग-अलग कैमरों से लैस है. एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस ये SUV ड्राइविंग को और भी सुरक्षित बनाता है. इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो ड्राइविंग के दौरान चालक को असिस्ट करते हैं.

MG Astor Blackstorm Edition- Important Features

MG Astor Blackstorm Edition में एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स के तौर पर इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, टक्सेडो ब्लैक अपहोल्स्ट्री, रेड स्टिचिंग के साथ स्टीयरिंग व्हील, रेड स्टिच के साथ डोर ट्रिम्स, और संगरिया रेड-थीम वाले एसी वेंट्स जैसे कमाल के फीचर्स मिल रहे है।

MG Astor Blackstorm Edition- Safety Features

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलाइजन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

MG Astor Blackstorm Edition- Price & Color

MG Astor Blackstorm Edition की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 14.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. जो ब्लैक-आउट एलिमेंट्स हैं और यह टॉप-स्पेक सैवी ट्रिम पर आधारित है. भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला Hyundai Creta & Maruti Suzuki Vitara brezza जैसी लक्ज़री SUV से होगा।

ये भी पढ़े – Exter की धज्जिया मचा देगी Maruti की धांसू कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Deepak Vishwakarma

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर हूँ। मुझे कंटेंट राइटिंग में लगभग 3 साल का अनुभव है। मैं अपने अनुभव के आधार पर रिसर्च करके ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, वायरल वीडियो, क्रिकेट और ट्रेंडिंग से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *