Punch की धज्जिया मचा देगी Maruti की लक्ज़री गाड़ी, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत
Punch की धज्जिया मचा देगी Maruti की लक्ज़री गाड़ी, क्वालिटी फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी लगातार नई गाड़ियां ला रही है. इस बार कंपनी एक और दमदार और लग्जरी कार मारुति ह्सलर (Maruti Hustler) लाने की तैयारी में है. मारुति ह्सलर में आपको पावरफुल इंजन के साथ ही शानदार फीचर्स और धांसू माइलेज भी मिलेगा. माना जा रहा है कि मारुति ह्सलर की दमदार इंजन वाली कार टाटा पंच (Tata Punch) को कड़ी टक्कर देगी.
Maruti Suzuki Hustler के क्वालिटी फीचर्स
यह भी पढ़े- हर चुनौती का डट के सामना करेगी Maruti की लक्ज़री कार, 28kmpl माइलेज और दुनियाभर के फीचर्स की भरमार
अगर बात करें मारुति ह्सलर की धांसू कार के दमदार फीचर्स की, तो इसमें आपको मिलेंगे –
- मॉडर्न और जबरदस्त फीचर्स
- सनरूफ (Sunroof)
- डिजिटल डिस्प्ले (Digital Display)
- 360 डिग्री कैमरा (360 Degree Camera)
- रियर सेंसर (Rear Sensor)
- पावर विंडो (Power Window)
- पावर साइड मिरर (Power Side Mirror)
- एसी (AC)
- एबीएस (ABS)
- स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Smartphone Connectivity)
- डिजिटल कंसोल (Digital Console)
- एयरबैग (Airbag)
इन फीचर्स के साथ ही मारुति ह्सलर की कार आपको लग्जरी और आरामदायक सफर का अनुभव कराएगी.
Maruti Suzuki Hustler का दमदार इंजन
मारुति ह्सलर की धांसू कार में आपको दो इंजन विकल्प भी मिलेंगे. पहला इंजन 658cc का होगा. जो 52 PS की पावर और 63 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगा. वहीं दूसरा इंजन 658cc का टर्बोचार्ज्ड इंजन हो सकता है. जो 64 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.
यह दोनों ही इंजन विकल्प आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम होंगे.
Maruti Suzuki Hustler का माइलेज
मारुति ह्सलर की धांसू कार आपको लगभग 29 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज भी देगी. कंपनी ने अभी तक देश में इस कार को लॉन्च करने की तारीख की पुष्टि नहीं की है.
Maruti Suzuki Hustler की कीमत
भारतीय बाजार में मारुति ह्सलर की धांसू कार की कीमत 6 से 7 लाख के बीच बताई जा रही है. माइलेज के मामले में भी यह कार आपको निराश नहीं करेगी.