Maruti Suzuki Fronx का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू
Maruti Suzuki Fronx का सस्ता वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू, हाल ही में Maruti Suzuki ने अपनी चर्चित क्रॉसओवर SUV Fronx का नया और सस्ता मॉडल लांच किया है जिसका नाम Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition रखा गया है। मार्केट में इसे 7.29 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुवाती कीमत में पेश किया गया है। यह पहले की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत से करीब 23,000 रुपये कम है। आइए जानते हैं इसकी खासियत।
ये भी पढ़े- OLA ने लांच की हाई-टेक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब सस्ते में दौड़ें दूर-दूर तक
Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition- Engine
Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition के इंजन की बात करे तो इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलते है जिसमे आपको 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ-साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है.
Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition- Features
Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition में कई नए फ़ीचर और बदलाव किए गए हैं, जिसमे बेहतर बम्पर, क्रोम फ़िनिश ट्रीटमेंट, बॉडी साइड मोल्डिंग, स्पॉइलर एक्सटेंडर, डिज़ाइनर मैट, ORVM कवर, डोर वाइज़र, साइड और कर्टेन एयरबैग, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर, रूफ़ रेल्स, इंटीरियर स्टाइलिंग किट और एक 3D बूट मैट, ORVM कवर जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए है।
Read More:-
Nexon का वर्चस्व खत्म कर देंगी Hyundai की धासु कार, झन्नाट माइलेज के साथ फीचर्स भी है तगड़े
OLA ने लांच की हाई-टेक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब सस्ते में दौड़ें दूर-दूर तक
Mahindra की झक्कास SUV बनेंगी सबकी पसंदीदा, तगड़े माइलेज और फीचर्स भी है लालनटॉप, देखे कीमत
बिजली की रफ़्तार दौड़ेगी Bajaj की ये नई धांसू बाइक! स्टाइलिश लुक और लेटेस्ट फीचर्स का है मिश्रण